बकवास संवाददाता
पुलिस ने थानाध्यक्ष निकुंज भूषण के नेतृत्व में अलग – अलग टीम गठित कर ध्रुवडीहा और कसमरिया गाँव में गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी की। ध्रुवडीहा गाँव से पुलिस ने 5 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान ध्रुवडिहा निवासी वीरेंद्र पासवान पासवान के रूप में की गई।
वही दुसरे तरफ कसमरिया में कोर्ट से जारी वारंट के अनुसार दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान सोनधारी राम और सुकुल राम के रूप में की गई । ध्रुवडीहा और कसमरिया से गिरफ्तार तीनो लोगो को थाना लाये जाने के बाद सघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।