बलिया। जिले के मनियर में इन दिनो बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। एक तरफ विद्युत आपूर्ति होते ही बार बार ट्रीप होना क्षेत्र के लोगों के अभिशाप बनी है। दूसरी तरफ तकनीकी खराबी आ जाने से ही बिजली गायब है। विद्युतकर्मीयों की मानें तो करमौता पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति बाधित है।आकाशीय बिजली गिरने के कारण 33 हजार बोल्ट की सप्लाई बाधित हो रही है। विद्युत कर्मी सुबह से ही फाल्ट खोजने में लगे हैं।
