Bakwas News

मेनू Close
Close

बलिया : राजभर बस्ती में बिना बिजली सप्लाई के आये हजारो रुपए का बिजली बिल, ग्रामीणों में आक्रोश

बलिया। राज्य में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार तेजी से प्रयास कर रही है और इसका असर धरातल पर देखने को मिल भी रहा है । परंतु बिजली विभाग का एक अनूठा कार्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसल सोहाव ब्लाक केनरहीं गांव के खमीरपुर मौजे में सत्र 2018 में प्राइवेट कंपनी द्वारा बिजली का पोल और तार राजभर बस्ती में पहुंचाया गया । ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सप्लाई चालू हुए और बिना ट्रांसफार्मर के ही लोगों को कनेक्शन बांट दिया गया ।

वर्तमान स्थिति यह है की उक्त बस्ती में अभी भी सप्लाई तो नही पहुंची परंतु लोगों के घरों में 10 से लेकर 15 हजार तक बिल पहुंच गया । विगत दिन जब विभाग के कर्मचारी चेकिंग के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने यह समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। समस्या का निदान ना होते देख आज लगभग दो दर्जन लोग ग्राम सभा के प्रधान के पास पहुंचे और इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई।

ग्राम प्रधान नरहीं रामनारायण पासवान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का हल कराया जाएगा। इस मौके पर दिनेश, शिवनाथ, गुलाबचंद, बीरबल, भोला, अर्जुन, लीलावती, विद्यावती सहित दो दर्जन लोग अपने कनेक्शन के कागजात के साथ पंचायत भवन पहुंचे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment