Bakwas News

नगर निगम ने अवैध मकान निर्माण को रोका, सामग्री जब्त, दुकानदार पर लगाया जुर्माना

वाराणसी। अतिक्रमणकारियो के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नगर निगम ने मंगलवार के दिन करवाई करते हुए जुर्माना भी ठोक डाला नगर निगम के द्वारा इस करवाई से अतिक्रमणकारियो मे हड़कंप मची हुईं है। नगर निगम को के अधिकारियो को शिकायत मिली थी की कुछ लोगो की ओर से श्रीराम नगर कालोनी के मार्ग पर अवैध तरिके से भवन का निर्माण कराया जा रहा है।   सूचना पाकर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व मे टीम मौके पर पहुंच कर वहाँ हो रहे अवैध निर्माण को रोकवा दिया। वही निर्माण सामग्री जब्त करते हुए भवन स्वामी को आवश्यक दस्तावेजो के साथ नगर निगम कार्यालय मे तलब किया। लंका स्थित ट्रामा सेंटर के आगे सामने घाट मार्ग पर दुकानदारों की ओर से बॉस के सहारे सड़क के किनारे अवैध रूप से झुग्गी बनाकर बकरिया बाँधी गई थी। जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया था। मौके से झुग्गी को हटवाकर वहाँ मौजूद चौकी सहित अन्य सामान जब्त कर नगर निगम कार्यालय भेज दिया गया।   साथ ही बॉस रखकर मार्ग को जाम करने के विरुद्ध दुकानदारों के ऊपर पाँच हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका गया। नगर निगम की टीम ने पालीथीन के खिलाफ अभियान के तहत दुकानदारों के यहाँ छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों व वेंडरो से भारी मात्रा मे पालीथीन के थैले जब्त करने की कारवाई करते हुए 33,500 रुपया का जुर्माना लगाया। वही स्थानीय सुपरवाइजर को सफाई करने का निर्देश दिया गया।

देश के अमरवीर योद्धाओ की याद मे मनाया गया समारोह

वाराणसी। राष्ट्र के अमरवीर योद्धाओ की स्मृति मे गंगा सेवा निधि की ओर से सम्पूर्ण कार्तिक मास जलाए जाने वाले आकाशदीप कार्यक्रम का सोमवार के दिन शुभारम्भ हुआ। दशाश्वमेघ घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम का समापन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 7 नम्बर को होगा। इस दिन आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव दीपावली महोत्सव मे भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शहीद के परिजनों को 51-51हजार रुपए की सहयतार्थ निधि संस्था की तरफ से दी जाएगी। आकाशदीप कार्यक्रम का प्रारम्भ गणपति वंदना व देशभक्ति गीत से हुआ। गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृतिशेष पंडित सत्येंद्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए अतिथियो का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रो. रेवती साकलकर ने शानदार प्रस्तुति देकर शहीदों को नमन किया! इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एयर कमांडर अनुज गुप्ता, वीएसएम एयर आफिसर कमाडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण का स्वागत गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने किया। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित कमान्डेड मनोज शर्मा 11वी वाहिनी एनडीआरएफ का स्वागत आशीष तिवारी, इंदु शेखर शर्मा, कमान्डेड अनिल कुमार वृक्ष, 95बटालियन सीआरपीएफ का स्वागत पंकज अग्रवाल एवं प्रवीन नेगी का स्वागत अरुण अग्रवाल व सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ठ अतिथि महामंडलेश्वर व महंत सतुआ बाबा आश्रम संतोष दास अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकरपुरी का स्वागत किया गया।

कल वाराणसी आएगे गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मंगलवार को वाराणसी आएगे। मुख्यमंत्री सुबह तकरीबन 11बजे वायुयान से सीधे वाराणसी एयरपोर्ट पहुँचेगे। यहाँ वो गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे इसके बाद दोनों नेता सिताबदियारा छपरा बिहार के लिए रवाना हो जाएगे। जहाँ वे लोकनायक स्व.जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम मे शामिल होंगे। उसके बाद दोनों नेता वाराणसी के लिए लौट जाएगे। यहाँ सर्किट हॉउस मे विश्राम करेंगे। रात नौ बजे के लगभग गृहमंत्री को बाबतपुर एयरपोर्ट से विदा करने के बाद मुख्यमंत्री भी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगे। इससे पहले वाराणसी मे मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ काशी विश्वनाथ मन्दिर मे दर्शन पूजन भी कर सकते है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद घोषित राजकीय शोक के चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो मे परिवर्तन भी हो सकता है।

सर्राफा व्यवसायियों के साथ बैठक सम्पन्न, सुरक्षा प्रकोष्ठ को अधिक सक्रिय व संवेदनशील बनाने पर हुईं चर्चा

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सर्राफा व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ सहित व्यपारी सुरुक्षा प्रकोष्ठ के अधिकारी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के साथ यातायात लाईन सभागार मे एक बैठक की। बैठक मे पुलिस कमिश्नर ने सर्राफा व्यवसाईयों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए व्यपारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अधिक सक्रिय एवं संवेदनशील बनाए जाने पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान व्यपारियों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिन्दुओ पर करवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सर्राफा व्यवसाईयों को इस बात के लिए पूर्णतया आश्वत कराया गया की आगामी त्योहार को मद्देनजर रखते हुए सर्राफा व्यवसाईयों के साथ समन्यव बनाकर त्योहारो को सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न कराया जाएगा। छोटे सर्राफा बाजारों मे गस्त को बढ़ाया जाएगा वही सर्राफा व्यवसायियों के साथ घटित घटना के सम्बन्ध मे पुलिस त्वरित करवाई होनी चाहिए। वही थानो मे सर्राफा व्यवसायियों के साथ नियमित बैठक करने के लिए आश्वत किया गया। बैठक मे अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार पाण्डेय सहित उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ, स्वर्णकार समिति के संरक्षक सतनाम सिंह, प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित सोनी, वाराणसी स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सेठ, उपाध्याय मनोज सेठ, बब्लू सेठ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बीएचयू आईआईटी का 11 दीक्षांत समारोह सम्पन्न, छात्राओं ने लहराया मेधा का परचम

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय भारतीय प्रधोगिक संस्थान (आईआईटी) मे सोमवार को 11वें  दीक्षांत समारोह का आयोजन स्वतंत्रता भवन मे किया गया। समारोह का शुभारम्भ मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, वैदिक मंत्रोचार व कुलगित से हुआ। दीक्षांत समारोह मे कुल सात पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित पूर्व छात्र 2022 से सम्मानित किया गया। समारोह मे फार्मास्युटिकल अभियांत्रिकी एवं तकनिकी की बीटेक की छात्रा श्लोका नेगी ने सर्वाधिक और पुरुस्कार (दस स्वर्ण एक रजत और दो पुरुस्कार) पाकर अपनी मेधा का परचम लहराया। श्लोका नेगी को बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र मे सम्पूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया।   वही इलेक्ट्रोनिक्स इंजिनियरिंग की बीटेक की छात्रा इशिता अस्थाना को उत्कृष्ट सर्वागींण प्रदर्शन व नेतृत्व गुणों के लिए डैरेक्टर गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिंग के अश्वनी श्रीवास्तव ने कुल सात मेडल व पुरुस्कार, मैकेनिकल इंजियरिंग की आस्था मौर्या मे कुल पांच स्वर्ण पदक और एक पुरुस्कार, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग के पियूष सरन ने चार स्वर्ण पदक और दो पुरस्कार, सिविल इंजिनियरिंग के रजत कुशवाहा ने दो स्वर्ण पदक और दो पुरस्कार, कम्प्यूटर साइंस को आशीष कुमार ने दो स्वर्ण एक पुरस्कार मिला। साथ ही केमिकल इंजिनियरिंग की तेजस्वीता सोम सिरामिका, इंजिनियरिंग के आदित्य चंद्रा, इंडस्ट्रीयल केमस्ट्री की आकांक्षा राजपूत, फार्मास्युटिकल इंजिनियरिंग के अजय मोदी, कैमिनिकल इंजिनियरिंग की दीक्षा गर्ग और सिविल इंजिनियरिंग की ईश्वरी पी सिंगवेकर ने दो स्वर्ण पदक पाकर सफलता के शिखर तक पहुँचे। दीक्षांत समारोह मे कुल 1497 स्नात्तको को विभिन्न पाठ्यक्रमों मे उपाधिया प्रदान की गई। इसमें कुल 791 बीटेक, 271 आईडीडी, 299एमटेक/एमफार्मा और 42 एमएससी छात्रों को विभिन्न उपाधियों एवं 94 शोधार्थियों को डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के चांसलर एवं नीति आयोग के सदस्य डा. विजय कुमार सारस्वत और संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। समारोह मे आरएन त्रिपाठी उपस्थित रहे जिन्हे संस्था की तरफ से 51 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। पुरुस्कार वितरण का संचालन शैक्षणिक कार्य के अधिष्ठाता प्रो. श्याम बिहारी द्रीवेदी ने किया। इस दौरान मंच पर बोर्ड आफ गर्वनर के चेयरमैन पदमश्री डा. कोटा हरिनारायण और कुल सचिव (प्रभाव) राजन श्रीवास्तव, डा. आरके सिंह, प्रो. एलपी सिंह, प्रो. विकास दुबे सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

दीपक अग्रवाल ने कौशल राज को अपने जन्मदिन सौपी कमिश्नरेट की कुर्सी, भावुक हुए कर्मचारी

वाराणसी। निवर्तमान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को नवनियुक्त कमिश्नर कौशल राज शर्मा को कुर्सी सौपी। इस दौरान वहाँ मौजूद अधिकारी व कर्मचारी भावुक हो गए। वाराणसी मे दीपक अग्रवाल का तीन साल से अधिक समय का कार्यकाल रहा है उन्हें केंद्र सरकार मे प्रतिनियुक्ति मिली है। शासन स्तर से वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को मण्डलायुक्त नियुक्त किया है। जिलाधिकारी के पास ही अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। वही मंडलायुक्त रहे दीपक अग्रवाल को केंद्र मे ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। मालूम हो की मंगलवार के दिन मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल का जन्मदिन है और इसी दिन इनका विदाई समारोह भी है। विदाई समारोह के दौरान दीपक अग्रवाल ने कौशलराज शर्मा को अपनी कुर्सी पर बिठाया और केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाया यह पल देख वहाँ सभी कर्मचारी भावुक हो गए। मालूम हो की दीपक अग्रवाल पिछले तीन वर्षो से वाराणसी के कमिश्नर के पद पर रहे है ऐसे मे कमिश्नरेट मे तैनात कर्मचारियों व अधिकारियो को उनके कुशल व्यव्हार से लगाव हो गया था। उनके हिस्से मे तमाम उपलब्धिया है इन्ही के कार्यकाल मे श्री काशी विश्वनाथ धाम सहित कई परियोजनाए पुरी हो चुकी है वही कई परियोजनाए पुरी होने को है। उनका कार्यकाल काशी के विकास के लिए याद किया जाएगा।

शिविर में 262 मरीजों की हुईं जांच, डेंगू व मलेरिया को लेकर लोगो को किया जागरूक

वाराणसी। ग्रामीण जन सेवा समिति के सौजन्य से सिर गोवर्धनपुर गाँव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही उन्हें डेंगू और मलेरिया जैसे गंभीर रोगों से बचने के लिए जागरूक किया गया। सिरगोवर्धनपुर गाँव मे चल रहे स्वास्थ्य शिविर मे डाक्टरो द्वारा 262 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर मे आए मरीजों के आँख, नाक, दांत के साथ ही डाक्टरो द्वारा शरीर के अन्य अंगों का परीक्षण किया गया। वही आँख के मरीजों की जांच के बाद उन्हें चश्मे भी प्रदान किए गए। चिकित्सको ने स्वास्थ्य परीक्षण मे आए लोगो को डेंगू व मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से सचेत रहने और सेहत का ध्यान रखने की सलाह दिए। ग्रामीण सेवा समिति के अध्यक्ष गिरिराज यादव ने बताया की संस्था के द्वारा छः माह मे एक बार शिविर का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य वरिष्ठ चिकित्सको की ओर से गाँव मे लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है। डा.स्नेहा सिँह ने बताया की गाँव मे त्वचा सम्बन्धित बीमारिया सबसे ज्यादा है लोगो को अपने आस पास साफ सफाई रखने को कहाँ गया है। तेजी से डेंगू की बीमारिया सामने आ रही है जिससे बचाव के लिए लोगो को जागरूक भी किया गया। शिविर मे बीएचयू के प्रोफेसर अभिषेक अभिनव, प्रोफेसर एसपी मिश्रा, डा.विजय सोनकर, वैभव जायसवाल, डा. अभिषेक पाठक, प्रोफेसर भूपेंद्र वर्मा, प्रोफेसर संजय यादव, डा. अमित थापा, प्रोफेसर ललित अग्रवाल ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच की! कार्यक्रम मे मुख्यरूप से दूधनाथ यादव राजकुमार राकेश सन्नी पुष्पेंद्र कुमार अनिल राजकुमार वीरू यादव जयप्रकाश यादव आदी लोग मौजूद रहे!

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुःख

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी उनके बेटे अखिलेश यादव ने दी। मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, उन्हें आईसीयू में रखा गया था और जीवन रक्षक दवाओं का सेवन कर रहे थे।   मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है।प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, मुलायम सिंह यादव जबरदस्त व्यक्तित्व थे, उन्हें जमीनी नेता के तौर पर लोग पसंद करते थे, वह जनसमस्याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे। उन्होंने लोगों की सतत सेवा की और पूरा जीवन लोकनायक डॉक्टर जेपी और डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यूपी के साथ देश की राजनीति में खुद की अलग पहचान बनाई। आपातकाल के दौरान वह देश के लोकतंत्र के अग्रणी सैनिक रहे। बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने देश को मजबूत करने का काम किया। संसद में उनका हस्तक्षेप काफी गंभीर और राष्ट्रहित में रहा।   प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर कई तस्वीरों को साझा किया। पीएम ने ट्वीट करके लिखा, मुलायम सिंह यादव से मेरी कई बार मुलाकात हुई, जब हम अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री थे। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा, मैं हमेशा उनकी राय का सम्मान करता था। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा। उनके निधन से बेहद दुखी हूं, उनके परिवार वालों और लाखो प्रशंसको के प्रति मेरी संवेदना है।

नाबालिग से छेड़खानी व पास्को एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

वाराणसी। नाबालिग से छेड़खानी व पास्को एक्ट के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला रोहनिया थाना का बताया जा रहा है। पिछले दिनों नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे परिजनों की तरफ से रोहनिया थाना क्षेत्र के फरीदपुर गाँव निवासी आरोपित फिरोज अहमद ऊर्फ पप्पू के नाम से पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस हरकत मे आई और आरोपित की तलाश मे जुट गई। रविवार के दिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जफराबाद रेलवे स्टेशन से आरोपित फिरोज को गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वालो मे पुलिस टीम मे एसआई विनोद विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल रविंद्र नाथ सिंह व अशोक चौहान रहे।

गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा ईनामिया बदमाश

वाराणसी। भेलुपुर पुलिस और क्राइम ब्राँच टीम ने रविवार के दिन अस्सी स्थित नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान उसके पास से झोले मे रखे सवा पाँच किलो गाँजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार बब्लू राजभर के खिलाफ पूर्व मे कई संगीन मामले दर्ज है। पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी लेकिन वो बार बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। रविवार के दिन सर्विलांस और मुखबिर से सूचना मिली की बब्लू राजभर अस्सी नाले के पास खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घेराबंदी कर बब्लू को गिरफ्तार कर लिया। मौके से उसके पास रखे झोले मे सवा पाँच किलो गाँजा बरामद कर उसे जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसआई बृजेश मिश्रा, कांस्टेबल शक्तिधर पाण्डेय, आशीष सिंह, जितेन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, प्रमोद सिंह, अनूप कुशवाहा, बालमुकुंद मौर्य रहे।