Bakwas News

दीपक अग्रवाल ने कौशल राज को अपने जन्मदिन सौपी कमिश्नरेट की कुर्सी, भावुक हुए कर्मचारी

वाराणसी। निवर्तमान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को नवनियुक्त कमिश्नर कौशल राज शर्मा को कुर्सी सौपी। इस दौरान वहाँ मौजूद अधिकारी व कर्मचारी भावुक हो गए। वाराणसी मे दीपक अग्रवाल का तीन साल से अधिक समय का कार्यकाल रहा है उन्हें केंद्र सरकार मे प्रतिनियुक्ति मिली है।

शासन स्तर से वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को मण्डलायुक्त नियुक्त किया है। जिलाधिकारी के पास ही अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। वही मंडलायुक्त रहे दीपक अग्रवाल को केंद्र मे ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। मालूम हो की मंगलवार के दिन मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल का जन्मदिन है और इसी दिन इनका विदाई समारोह भी है। विदाई समारोह के दौरान दीपक अग्रवाल ने कौशलराज शर्मा को अपनी कुर्सी पर बिठाया और केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाया यह पल देख वहाँ सभी कर्मचारी भावुक हो गए।

मालूम हो की दीपक अग्रवाल पिछले तीन वर्षो से वाराणसी के कमिश्नर के पद पर रहे है ऐसे मे कमिश्नरेट मे तैनात कर्मचारियों व अधिकारियो को उनके कुशल व्यव्हार से लगाव हो गया था। उनके हिस्से मे तमाम उपलब्धिया है इन्ही के कार्यकाल मे श्री काशी विश्वनाथ धाम सहित कई परियोजनाए पुरी हो चुकी है वही कई परियोजनाए पुरी होने को है। उनका कार्यकाल काशी के विकास के लिए याद किया जाएगा।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment