रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
शहर के धारूपुर स्थित कुटिया पर महर्षि बाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा के उपलक्ष पर रविवार की रात्रि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर कार्यवाह संतोष भंडारी एवं संचालन शारीरिक प्रमुख रंजय दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने शाखा लगाया और परम पूज्य भगवा ध्वज सहित संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं द्वितीय संघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवरकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ ऋषि बाल्मीकि के तैल चित्र का पूजन किया।
बौद्धिकर्ता के रूप में उपस्थित जिला बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख संजय ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऋषि बाल्मीकि सनातन संस्कृति के महत्वपूर्ण पुरोधा है। उन्होंने अपनी लेखनी के बल पर हमें मार्गदर्शन करने का काम किया है। जो तर्क की कसौटी पर खरा उतरता है और हमें बेहतर जीवन पद्धति प्रदान करता है। वही शरद पूर्णिमा की महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर चंद्रमा के प्रकाश से विशेष प्रकार का उत्सर्जन होता है। जिसे खीर आदि भोज्य पदार्थों को खुले आसमान में रखकर चंद्रमा के प्रकाश को गमन कराया जाता है। जो मानव के लिए अमृत समान होता है। इसके साथ ही सार्वजनिक आयोजनों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे एक दूसरे को आपस में जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। आपसी द्वेश एवं विसंगतियों को दूर करने तथा भेदभाव मिटाने का आग्रह किया। अमरत्व के लिए उत्तम विचार उत्पन्न करने का भी अपील उन्होंने किया।