वाराणसी। अतिक्रमणकारियो के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नगर निगम ने मंगलवार के दिन करवाई करते हुए जुर्माना भी ठोक डाला नगर निगम के द्वारा इस करवाई से अतिक्रमणकारियो मे हड़कंप मची हुईं है। नगर निगम को के अधिकारियो को शिकायत मिली थी की कुछ लोगो की ओर से श्रीराम नगर कालोनी के मार्ग पर अवैध तरिके से भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
सूचना पाकर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व मे टीम मौके पर पहुंच कर वहाँ हो रहे अवैध निर्माण को रोकवा दिया। वही निर्माण सामग्री जब्त करते हुए भवन स्वामी को आवश्यक दस्तावेजो के साथ नगर निगम कार्यालय मे तलब किया।
लंका स्थित ट्रामा सेंटर के आगे सामने घाट मार्ग पर दुकानदारों की ओर से बॉस के सहारे सड़क के किनारे अवैध रूप से झुग्गी बनाकर बकरिया बाँधी गई थी। जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया था। मौके से झुग्गी को हटवाकर वहाँ मौजूद चौकी सहित अन्य सामान जब्त कर नगर निगम कार्यालय भेज दिया गया।
साथ ही बॉस रखकर मार्ग को जाम करने के विरुद्ध दुकानदारों के ऊपर पाँच हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका गया। नगर निगम की टीम ने पालीथीन के खिलाफ अभियान के तहत दुकानदारों के यहाँ छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों व वेंडरो से भारी मात्रा मे पालीथीन के थैले जब्त करने की कारवाई करते हुए 33,500 रुपया का जुर्माना लगाया। वही स्थानीय सुपरवाइजर को सफाई करने का निर्देश दिया गया।