Bakwas News

बिजली चोरी रोकने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, चार कर्मी घायल, ग्रामीणों ने धनउगाही का लगाया आरोप

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गउडीह गाँव मे उगापुर विद्युत केंद्र के कर्मचारी बिजली चेकिंग के लिए पहुँचे थे। इस दौरान अवैध कनेक्शनधारियों द्वारा कटिया के सहारे चलाए जा रहे बिजली के तार को काटना चाहा। तभी ग्रामीणों के समूह ने उन बिजली कर्मियों के ऊपर लांठी डंडो से उन पर प्रहार कर दिया। ग्रामीणों के हमले मे चार बिजली कर्मी घायल हो गए। बिजली कर्मचारियों की तरफ से डायल 112 पर फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

अवर अभियंता गरथाउली राजकुमार ने बताया की अधिकारियो के निर्देशन पर विजली विभाग की कर्मचारियों व संविदा कर्मियों की टीम अवैध कनेक्शन की जांच करने के लिए गाँव मे गई थी। दो टीमे गाँव के दो तरफ से गाँव मे दाखिल हुईं। गाँव के राजभर बस्ती मे भारी मात्रा मे लोग कटिया के सहारे अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इसी तार के कनेक्शन को काटने के लिए टीम आगे बढ़ी तो लाठी डंडो से लैस ग्रामीण उन पर टूट पड़े। जहाँ बिजली कर्मियों को जमकर पिटा गया।

ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर बिजली कर्मी जान बचाकर गाँव के बाहर खड़े वाहन तक पहुँचे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर वहाँ भी उनकी पिटाई की। ग्रामीणों के हमले में घायल कर्मियों मे मिश्रिलाल, चंद्रभान, सुनील, विकास बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर घायलों को उपचार के लिए भेज दिया। उधर ग्रामीणों मे रमेश राजभर व अनूप सहित ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर आरोप लगाया की बिजली कर्मी जांच के नाम पर घर मे घुसकर पैसे माँग रहे थे। इसका विरोध करने पर ही विवाद उत्पन्न हुआ। बिजली कर्मियों की पिटाई से ग्रामीण विकास राजभर भी घायल हो गया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment