वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मंगलवार को वाराणसी आएगे। मुख्यमंत्री सुबह तकरीबन 11बजे वायुयान से सीधे वाराणसी एयरपोर्ट पहुँचेगे। यहाँ वो गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे इसके बाद दोनों नेता सिताबदियारा छपरा बिहार के लिए रवाना हो जाएगे। जहाँ वे लोकनायक स्व.जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम मे शामिल होंगे। उसके बाद दोनों नेता वाराणसी के लिए लौट जाएगे। यहाँ सर्किट हॉउस मे विश्राम करेंगे। रात नौ बजे के लगभग गृहमंत्री को बाबतपुर एयरपोर्ट से विदा करने के बाद मुख्यमंत्री भी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगे।
इससे पहले वाराणसी मे मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ काशी विश्वनाथ मन्दिर मे दर्शन पूजन भी कर सकते है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद घोषित राजकीय शोक के चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो मे परिवर्तन भी हो सकता है।