Bakwas News

बैट्री फटने से धू-धू कर जली ट्रक, चालक फरार

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 चांददियर के पास सोमवार की सुबह केबल वायर लदी ट्रक की बैट्री अचानक फट गई जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।केबल वायर लदे ट्रक में आग लगने से कुछ ही देर में ट्रक आग का गोला बन गई और उसकी टंकी तेज आवाज के साथ फट गई।

 

सूचना पर पुलिस व फायर सर्विस मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।मिली जानकारी के अनुसार  सुखपुरा थाना क्षेत्र के  बनरही निवासी भोला कुमार यादव की ट्रक गुजरात के सिलवासा से बिजली का वायर लोड करके यूपी बिहार के रास्ते नेपाल जा रही थी,कि अचानक बैटरी फट जाने की वजह से ट्रक में आग लग गई।और धू-धू कर ट्रक जल गई।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment