वाराणसी। राष्ट्र के अमरवीर योद्धाओ की स्मृति मे गंगा सेवा निधि की ओर से सम्पूर्ण कार्तिक मास जलाए जाने वाले आकाशदीप कार्यक्रम का सोमवार के दिन शुभारम्भ हुआ। दशाश्वमेघ घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम का समापन कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 7 नम्बर को होगा। इस दिन आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव दीपावली महोत्सव मे भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शहीद के परिजनों को 51-51हजार रुपए की सहयतार्थ निधि संस्था की तरफ से दी जाएगी।
आकाशदीप कार्यक्रम का प्रारम्भ गणपति वंदना व देशभक्ति गीत से हुआ। गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृतिशेष पंडित सत्येंद्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए अतिथियो का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रो. रेवती साकलकर ने शानदार प्रस्तुति देकर शहीदों को नमन किया!
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एयर कमांडर अनुज गुप्ता, वीएसएम एयर आफिसर कमाडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण का स्वागत गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने किया।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित कमान्डेड मनोज शर्मा 11वी वाहिनी एनडीआरएफ का स्वागत आशीष तिवारी, इंदु शेखर शर्मा, कमान्डेड अनिल कुमार वृक्ष, 95बटालियन सीआरपीएफ का स्वागत पंकज अग्रवाल एवं प्रवीन नेगी का स्वागत अरुण अग्रवाल व सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ठ अतिथि महामंडलेश्वर व महंत सतुआ बाबा आश्रम संतोष दास अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकरपुरी का स्वागत किया गया।