Bakwas News

स्मार्ट मीटर बाईपास कर बिजली जलाना पड़ा महंगा, बिक्रमगंज में एसटीएफ टीम ने 5 लोगों पर जुर्माने के साथ दर्ज कराया प्राथमिकी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

नगर परिषद बिक्रमगंज अंतर्गत एसटीएफ टीम के नेतृत्व में गठित एक जांच दल ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के अलग-अलग मोहल्ले में छापेमारी कर पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। सभी पांच लोगों के विरुद्ध जुर्माना के साथ बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत अधीक्षण अभियंता (एस.टी.एफ) प्रवीण कुमार ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में जांच दल शहर के इंद्रा नगर के विजय सिंह तथा पटेल नगर के सुनील कुमार को बिना किसी कनेक्शन के बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। विजय सिंह पर 59104 और सुनिल सिंह पर 22957 रुपये राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आगे बताते चलें कि मीटर बाईपास कर बिजली जलाने को लेकर मुहल्ला- मनबोधनागर के शांति देवी पर ₹10499, आनंद नगर के प्रकाश चतुर्वेदी पर ₹45098 तथा पटेल नगर के उषा देवी पर ₹10057 की आर्थिक क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जांच दल में प्रवीण कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता (एस.टी.एफ.) सासाराम, मो. परवेज आलम, सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) सासाराम, रविशंकर कुमार सहायक विद्युत अभियंता-बिक्रमगंज, अमित कुमार कनीय विद्युत अभियंता-बिक्रमगंज एवं अन्य क्षेत्रीय मिस्री आदि मौजूद थे।

कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार ने बताया कि शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें साथ ही साथ जो व्यक्ति विद्युत संबंध नहीं लिए हैं वह अपना विद्युत संबंध ले लें तथा जिनका बकाया पर विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो बकाया राशि और रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात हीं विद्युत ऊर्जा का उपयोग करें अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment