वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सर्राफा व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ सहित व्यपारी सुरुक्षा प्रकोष्ठ के अधिकारी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के साथ यातायात लाईन सभागार मे एक बैठक की। बैठक मे पुलिस कमिश्नर ने सर्राफा व्यवसाईयों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए व्यपारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अधिक सक्रिय एवं संवेदनशील बनाए जाने पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान व्यपारियों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिन्दुओ पर करवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सर्राफा व्यवसाईयों को इस बात के लिए पूर्णतया आश्वत कराया गया की आगामी त्योहार को मद्देनजर रखते हुए सर्राफा व्यवसाईयों के साथ समन्यव बनाकर त्योहारो को सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न कराया जाएगा।
छोटे सर्राफा बाजारों मे गस्त को बढ़ाया जाएगा वही सर्राफा व्यवसायियों के साथ घटित घटना के सम्बन्ध मे पुलिस त्वरित करवाई होनी चाहिए। वही थानो मे सर्राफा व्यवसायियों के साथ नियमित बैठक करने के लिए आश्वत किया गया।
बैठक मे अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार पाण्डेय सहित उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ, स्वर्णकार समिति के संरक्षक सतनाम सिंह, प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित सोनी, वाराणसी स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सेठ, उपाध्याय मनोज सेठ, बब्लू सेठ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।