बलिया। जिले भर में सोमवार को पूर्व सीएम समाजवादी के संस्थापक धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रधांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
रसड़ा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जिला सहकारी बैंक के पुर्व चैयरमेन लोकतंत्र सेनानी चन्द्र शेखर सिंह ने नेता जी के विषय में बताया कि नेताजी जी लोकदल उ प़ के अध्यक्ष थे विधानपरिषद में नेता विरोधी दल थे उन्होंने लखनऊ में मे मुलाकात हुई थी तो उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी बलिया वासी ने सम्पूर्ण क्रान्ति के साथ देश में 1977 मे सत्तापरिवर्तन किया था मै बलिया से दोरा करुगा 1982 मे पहला दौरा हुआ इटावा से पुर्वा एक्सप़ैस से बक्सर आये टैन विलम्ब होने से नेता जी टैन में तैयार हो चुके थे। बक्सर से रसडा डाक बंगला आकर गरीब कार्यकर्ता जहीर अन्सारी के घर भोजन कर गांधी पार्क रसडा मे जनसभा को संबोधित किये। नेता जी ने आपातकाल के दौरान राजनैतिक कारणों से बन्द मीसा डीआइआर बंदी यो का लोकतंत्र सेनानी का सम्मान दिया। शोक सभा में विजय शंकर यादव अध्यक्ष सपा बदरूद्दीन अन्सारी बीरबल राम शिवजी सिंह पुरुषोत्तम यादव, राधेश्याम यादव राजेंद्र शर्मा पिटु अन्सारी गुलजार अहमद श्री भगवान बन्धु रविन्द्र यादव मनोज गुप्ता जयराम प्रसाद अवधैश त्रिपाठी सौरभ बर्मा विजय शंकर आदि थे।