रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सासाराम रोड़ में सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना चौक निवासी 55 वर्षीय तौहीद खां सोमवार को देर शाम थाना चौक नहर पुल के समीप सड़क पार कर रहा था इसी बीच सासाराम की ओर जा रही एक बस की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में शव क्षत विक्षत हो गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पीछे से आ रहे एक दूसरे बबुआन बस को पकड़ लिया और उसे बीच सड़क पर ही खड़ा कर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि मृतक स्थानीय 55 वर्षीय तौहीद खान ठेला चलाकर जीवन यापन करते थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से जा रही बबुआन बस ने उसे रौंद दिया और भाग गई। घटना के बाद शव दूर – दूर तक बिखर गया।