बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के चन्दाडीह गांव निवासी आशीष गुप्ता (18) पुत्र सुग्रीव गुप्ता रविवार की रात खाना खाकर सोया तो सोया ही रह गया। हंसमुख और मिलनसार प्रवृति का धनी आशीष बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके निधन से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि चन्दाडीह गांव निवासी आशीष गुप्ता को टायफाइड बुखार की दवा चल रही थी। परिजनों के अनुसार रविवार की रात्रि में आशीष खाने खाने के बाद लगभग 10 बजे तक पढ़ता रहा। फिर सो गया। सोमवार की सुबह उसकी मां जगाने गयी तो आशीष शांत पड़ा था। पिता सुग्रीव भी कमरे में पहुंच गए। आशीष को हिलाकर जगाने लगे, किन्तु कोई प्रतिक्रिया न होने से परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।