रांची। कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र में एक निजी क्लीनिक की लापरवाही सामने आई है। झुमरी तिलैया के सुभाष चौक स्थित एक क्लीनिक में प्रसव के लिए आयी एक महिला की मौत हो गयी जो इसको लेकर परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जिसके बाद क्लीनिक संचालक और क्लीनिक के कर्मी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।