बड़का मुरु का ऐतिहासिक सोहराय मेला हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न
रांची। बुढ़मू प्रखंड के बड़का मुरु में आयोजित एक दिवसीय सोहराय जतरा मेला बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। दीपोत्सव पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेला का शुभारंभ गांव के पाहन प्रधान द्वारा जतरा खुटा में मुर्गे की बलि देकर व पूजा अर्चना कर किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला में नागपुरी युवा कलाकारों द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेला में पूर्व की भांति विभिन्न गांवो से शामिल पारंपरिक खोड़हा नृत्य मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेला में कृषि उपकरण, ईख व मिठाईयां खुब बिके वही इसके पूर्व मेला का उद्घाटन समाजसेवी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता निरंजन कालिंदी, मुखिया दसमी देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उस दौरान मेला में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री कालिंदी ने कहा कि मेला जतरा से ही हमारी संस्कृति की पहचान है। वही मेले के सफल आयोजन में पंकज सिंह, दारा सिंह, रतन मुंडा, कीर्तन साहू,बबलू साहू, माधव साहू, मुनेश्वर सिंह , सहाबिर मुंडा, बिरु मुंडा,त्रिलोक साहू सहित मेला समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय भूमिका रहा।