Bakwas News

बड़का मुरु का ऐतिहासिक सोहराय मेला हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न

रांची। बुढ़मू प्रखंड के बड़का मुरु में आयोजित एक दिवसीय सोहराय जतरा मेला बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। दीपोत्सव पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेला का शुभारंभ गांव के पाहन प्रधान द्वारा जतरा खुटा में मुर्गे की बलि देकर व पूजा अर्चना कर किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला में नागपुरी युवा कलाकारों द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेला में पूर्व की भांति विभिन्न गांवो से शामिल पारंपरिक खोड़हा नृत्य मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेला में कृषि उपकरण, ईख व मिठाईयां खुब बिके वही इसके पूर्व मेला का उद्घाटन समाजसेवी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता निरंजन कालिंदी, मुखिया दसमी देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उस दौरान मेला में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री कालिंदी ने कहा कि मेला जतरा से ही हमारी संस्कृति की पहचान है। वही मेले के सफल आयोजन में पंकज सिंह, दारा सिंह, रतन मुंडा, कीर्तन साहू,बबलू साहू, माधव साहू, मुनेश्वर सिंह , सहाबिर मुंडा, बिरु मुंडा,त्रिलोक साहू सहित मेला समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय भूमिका रहा।

अनियमितता के आरोपित अधिकारियों के खिलाफ सीएम हेमंत ने दी एफआईआर करने की अनुमति

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार कड़े फैसले रहे हैं। इस सिलसिले में भ्रष्टाचार में लिप्त और आरोपित 29 लोक सेवकों एवं अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने की अनुमति भ्रष्टाचार निरोधक, ब्यूरो रांची को प्रदान करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अनुमोदित कर दिया है । यह पूरा मामला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जुड़ा है। इसमें कई कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता और संवेदको के खिलाफ अनियमितता के आरोपों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जाना है। क्या है पूरा मामला धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर और निरसा प्रखंड के पंचायतों में वर्ष 2010-11 और 2013-14 में लगाए गए नलकूप एवं अन्य योजना में अनियमितता से जुड़ा यह मामला है। इससे संबंधित शिकायत पर निगरानी विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज है।   इनमे संजय कुमार झा, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, प्रमोद कुमार, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, दया शंकर प्रसाद, तत्कालीन सहायक अभियंता, सुमेश्वर मिश्रा, तत्कालीन कनीय अभियंता, वंश नारायण राम, तत्कालीन कनीय अभियंता, जेम्स विलियम टोपनो, तत्कालीन प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी, विनोद कुमार, मेसर्स विनोद इंटरप्राइजेज, धनबाद, मेसर्स शिवपूजन प्रसाद, धनबाद, संवेदक चंद्रशेखर झा, धनबाद, संवेदक सियाराम राय, धनबाद और संवेदक मेसर्स राज कंस्ट्रक्शन, धनबाद समेत कई आरोपित हैं।

राज्यपाल श्री रमेश बैस से मिला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 

झारखंड। रांची इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का शिष्टमंडल ने राज भवन में राज्यपाल से भेंट कर राज्य में आयुष्मान भारत के तहत कार्य करने में अस्पतालों को आने वाली विभिन्न कठिनाइयों के संदर्भ में ज्ञापन समर्पित किया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झारखंड की पावन धरती से माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा शुभारंभ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से चिकित्सक वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर व असमर्थ लोगों का उपचार कर रहे थे।   सितंबर, 2021 के बाद कतिपय कठिनाइयों का सामना करने के फलस्वरूप इस महती योजना का आंशिक लाभ ही लोगों को मिल पा रहा है। पूर्व में स्वीकृति प्राप्त मरीजों के चिकित्सोपरांत व्यय हुए राशि के विमुक्त नहीं होने से अस्पतालों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और इस कारण बहुत सारे अस्पताल बंद भी हो गये तथा बहुत से अस्पतालों पर विभिन्न संस्थानों का भारी ऋण है। राज्यपाल महोदय द्वारा शिष्टमंडल को इस विषय पर पहल करने हेतु आश्वस्त किया गया।

राजधानी के मधुकम तक पहुंची धर्मांतरण की धधक, पुलिस के द्वारा छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया

झारखंड। राँची के सुखदेवनगर इलाके के मधुकम में धर्मांतरण का मामला सामने आया जिसको लेकर स्थानीय लोग और हिंदू संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस मामले में 6 महिलाओं को पकड़ा गया जिन्हें लेकर लोग सुखदेवनगर थाना पहुंचे इस मामले में पुलिस के द्वारा छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।   स्थानीय लोगों ने बताया की ये महिलाएं पिछले 6 दिनों से इलाके में घूम रही थी और लोगों को बरगला रही थीं,मामले की जानकारी मिलने के बाद इनपर नजर रखनी शुरू की गई और जैसे ही इन्होंने ईसाई धर्म अपनाने को लेकर प्रेरित करने का काम शुरू किया स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़ लिया। सामाजिक कार्यकर्ता पूनम सिंह ने बताया कि ये झारखंड को कमजोर करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है,उन्होंने कहा कि गरीब दबे कुचले लोगों को झांसे में लेकर लालच देकर ये महिलाएं उन्हें धर्म परिवर्तन करने को कहती थीं जो खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य माध्यमों का लालच इनके द्वारा दिया जाता था।   आरोपित महिलाओं का कहना है कि वे किसी का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं करा रही थीं, बल्कि वे ईसाई धर्म का प्रचार कर रही थीं. जो इस धर्म के प्रति अपनी आस्था जताते थे, उन्हें ही ईसाई धर्मावलंबी बनाती थीं, उनका कहना है कि नॉर्थ कोरिया में जीसस क्राइस्ट का पुनर्जन्म हुआ है और इसे लेकर ही वे लोगों को इस धर्म से जुड़ने का आग्रह कर रही थीं पुलिस मामले की जांच कर रही है, महिलाओं से पूछताछ जारी है।

निजी क्लीनिक की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, मौके से क्लीनिक संचालक और क्लीनिक के कर्मी फरार

रांची। कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र में एक निजी क्लीनिक की लापरवाही सामने आई है। झुमरी तिलैया के सुभाष चौक स्थित एक क्लीनिक में प्रसव के लिए आयी एक महिला की मौत हो गयी जो इसको लेकर परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।   जिसके बाद क्लीनिक संचालक और क्लीनिक के कर्मी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।

रिम्स में तृतीय श्रेणी के लिए विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति, जाने आवेदन प्रक्रिया

रांची। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में तृतीय श्रेणी के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी, इसके लिए 1 नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन अभ्यार्थी भर पाएंगे।अभ्यर्थी 2 दिसंबर तक इसको लेकर होने वाली परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान कर पाएंगे वही इस परीक्षा में फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की आखिरी तिथि 5 दिसंबर तय की गयी है, इसके अलावा 7 से 8 दिसंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकते हैं। वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए और सामान्य व्यक्ति के लिए 100 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है जो दोनों श्रेणी के अभ्यर्थी बैकलॉग की भर्ती और नियमित भर्ती का आवेदन एक साथ कर सकेंगे।लैब टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर, वेंटिलेटर, डेंटल, मैकेनिक, चालक के पदों पर भर्ती होगी। वहीं विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस www.jssc.nic.in की वेबसाइट पर भी जाकर वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महिला दारोगा के द्वारा केस वापसी करने के दबाव से तंग आकर रेप पीड़िता नाबालिग लड़की ने खाया जहर

पुलिस का सहयोग नहीं मिलने और अनुसंधानकर्ता महिला दारोगा द्वारा केस वापस लेने का दबाव बनाने से परेशान यौन शोषण पीड़िता एक नाबालिग ने रविवार को जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। उसे सेवा सदन में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के रांची निवासी जेवर कारोबारी पिता ने दो सितंबर को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में उसने बताया कि उसकी बेटी के स्कूल से दो सितंबर को ही दोपहर में फोन आया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। वहां जाकर देखा तो वह बार-बार बेहोश हो रही थी, इसके बाद उसे घर लाया गया। घर लाने पर उसने पिता को बताया कि आठ माह पहले वह अपने नानी के घर प. बंगाल के मेदिनीपुर गई थी। वहां कुछ रिश्तेदार (चार आरोपियों का नाम बताया) ने अश्लील फिल्म दिखाकर उसके साथ गलत हरकत की। इसके बाद एक माह पूर्व उसमें से एक आरोपी रांची में उनके घर आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने विरोध किया तो वह भाग गया। इसके बाद पिता ने थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रांची बाल कल्याण समिति की सदस्य अरुणा सिन्हा ने कहा, ‘पॉक्सो का मामला चल रहा था, इसे लेकर पीड़िता की मदद के लिए एक कर्मी तैनात किया गया था। पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया है। उसने पुलिस द्वारा सहयोग नहीं करने पर ऐसा कदम उठाने को कारण बताया।’

ठाकुर गांव में नवरात्र को ले स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग कार्यक्रम

रांची। ठाकुर गाँव स्थित सर जे. सी. अकादमी स्कूल परिसर में नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की गयी तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अध्ययनरत बच्चों के द्वारा पेंटिग, फैंसी ड्रेस तथा डांडिया डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिस पर सारे बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर विंग्स से नाशेत मंजर, दिव्यांश कुमार सोनी, आर्यन राज तथा सीनियर विंग्स में आशीर्वाद अनमोल, समृद्धि, पुलकित राज, अंकित कुमार, अनस अंसारी, सीन आरजू, सुप्रिया मुंडा विजेता घोषित हुए तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिव्यांश कु. सोनी, वैष्णवी चौबे, शाद खान, कुमार अश्विन, त्रिशू रानी, रिमशा रज़ा, हिमांशु कुमार विजेता घोषित हुए। सभी कक्षाओं के विजेता को स्कूल के संयोजक अखिलेश चतुर्वेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिससे सभी बच्चों में उत्साह और मनोबल बढ़ा वही उप प्रधानाचार्य मोहम्मद रजा के द्वारा बच्चों को दशहरा (विजय दशमी) की महत्ता के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोर्डिनेटर रश्मि कुजूर तथा निवृति शर्मा,वरीय शिक्षिका रीना प्रिया, ऋतू वर्मा, बनीता मेहता, अर्चना कुमारी, श्वेता शर्मा, निभा सिंह, माला पाण्डेय, कल्पना सिन्हा तथा कौशल उरांव इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

सुरक्षाबलों और नक्सलियो से मुठभेड़, भारी मात्रा में समान और हथियार बरामद, कई नक्सलियो को गोली लगने की सूचना

झारखंड। चतरा भाकपा माओवादी संगठन के सैक मेंबर गौतम और इंदल के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ जो सैक मेंबर गौतम 25 लाख का इनामी नक्सली है जो की झारंखड के चतरा जिले में हंटरगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनो और से भीषण मुठभेड़ हुई वहीं सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। झारंखड के चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान झारंखड जगुआर ,सीआरपीएफ और चतरा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा था। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों का मोहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग करने पर बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री और हथियार बरामद की गई है। वही चतरा के हंटरगंज इलाके में सैक मेंबर 25 लाख के इनामी गौतम के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कर रहे थे दूध में मिलावटखोरी, चढ़े पुलिस के हत्थे

रांची। रांची एसएसपी कौशल किशोर के निर्देशन पर रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने सफेद दूध में मिलावटखोरी एवं फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा किया है। स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए 2 लोगो को हिरासत में लिया है। बताते चले की रांची के बुंडू में एनएच 33 के बगल में स्थित लाइन होटल में दूध भरे टैंकर से चोरी कर ड्राम में दूध निकालते होटल संचालक एवं सहयोगी को पुलिस ने मिलावट करते हुवे रंगेहाथ पकड़ा। जो मौके पर स्पेशल टीम ने ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन पाइप लगी हुई, दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है।