Bakwas News

ठाकुर गांव में नवरात्र को ले स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग कार्यक्रम

रांची। ठाकुर गाँव स्थित सर जे. सी. अकादमी स्कूल परिसर में नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की गयी तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अध्ययनरत बच्चों के द्वारा पेंटिग, फैंसी ड्रेस तथा डांडिया डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिस पर सारे बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर विंग्स से नाशेत मंजर, दिव्यांश कुमार सोनी, आर्यन राज तथा सीनियर विंग्स में आशीर्वाद अनमोल, समृद्धि, पुलकित राज, अंकित कुमार, अनस अंसारी, सीन आरजू, सुप्रिया मुंडा विजेता घोषित हुए तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिव्यांश कु. सोनी, वैष्णवी चौबे, शाद खान, कुमार अश्विन, त्रिशू रानी, रिमशा रज़ा, हिमांशु कुमार विजेता घोषित हुए। सभी कक्षाओं के विजेता को स्कूल के संयोजक अखिलेश चतुर्वेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिससे सभी बच्चों में उत्साह और मनोबल बढ़ा वही उप प्रधानाचार्य मोहम्मद रजा के द्वारा बच्चों को दशहरा (विजय दशमी) की महत्ता के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोर्डिनेटर रश्मि कुजूर तथा निवृति शर्मा,वरीय शिक्षिका रीना प्रिया, ऋतू वर्मा, बनीता मेहता, अर्चना कुमारी, श्वेता शर्मा, निभा सिंह, माला पाण्डेय, कल्पना सिन्हा तथा कौशल उरांव इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

सुरक्षाबलों और नक्सलियो से मुठभेड़, भारी मात्रा में समान और हथियार बरामद, कई नक्सलियो को गोली लगने की सूचना

झारखंड। चतरा भाकपा माओवादी संगठन के सैक मेंबर गौतम और इंदल के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ जो सैक मेंबर गौतम 25 लाख का इनामी नक्सली है जो की झारंखड के चतरा जिले में हंटरगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनो और से भीषण मुठभेड़ हुई वहीं सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। झारंखड के चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान झारंखड जगुआर ,सीआरपीएफ और चतरा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा था। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों का मोहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग करने पर बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री और हथियार बरामद की गई है। वही चतरा के हंटरगंज इलाके में सैक मेंबर 25 लाख के इनामी गौतम के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कर रहे थे दूध में मिलावटखोरी, चढ़े पुलिस के हत्थे

रांची। रांची एसएसपी कौशल किशोर के निर्देशन पर रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने सफेद दूध में मिलावटखोरी एवं फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा किया है। स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए 2 लोगो को हिरासत में लिया है। बताते चले की रांची के बुंडू में एनएच 33 के बगल में स्थित लाइन होटल में दूध भरे टैंकर से चोरी कर ड्राम में दूध निकालते होटल संचालक एवं सहयोगी को पुलिस ने मिलावट करते हुवे रंगेहाथ पकड़ा। जो मौके पर स्पेशल टीम ने ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन पाइप लगी हुई, दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है।

टेलर और स्कार्पियो में जोरदार टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

रांची। रामगढ़ हाईवे पर चुट्टूपलू घाटी में तीन ट्रेलर और एक स्कार्पियो आपस में टकराए, स्कार्पियो सवार समेत ट्रेलर चालक घायल रामगढ़ जिले के रांची–रामगढ़ हाईवे पर चुट्टूपलू घाटी में तीन ट्रेलर और एक स्कार्पियो आपस में टकरा गई। इस घटना में स्कार्पियो सवार आठ लोग समेत ट्रेलर चालक घायल हो गया। घटना के बाद हाईवे में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार सवार घायलों को इलाज के लिए भेजा और ट्रेलर में फंसे चालक को निकालने के प्रयास में जुट गए। हालांकि, इस घटना में किसी की मौत की खबर नही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी वाहन रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे थे। सबसे पहले एक ट्रेलर को दूसरे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से एक स्कार्पियो ट्रेलर से जा टकराई। घटना के बाद स्कार्पियो को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। घटना में स्कार्पियो दो ट्रेलर के बीच दब गई, फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजने का कार्य किया जा रहा है।

राँची से बिहारशरीफ जा रही बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 घायल

रांची (नवादा): रांची से बिहार शरीफ की ओर जा रही बस (श्री विष्णु रथ) ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। गौरतलब है कि श्री विष्णु रथ रोजाना की तरह झारखंड रांची से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी। इसी बीच नवादा के फतेहपुर गांव के पास दूसरी बस ने विष्णु रथ बस को चकमा दे दिया। जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी। जिससे विष्णु रथ पर सवार 40 यात्री जख्मी हो गए। यात्रियों में अधिकतर बीपीएससी के अभ्यर्थी थे। बस मैनेजर ने बताया कि बस पर सवार अधिकतम यात्रियों में से बीपीएससी के अभ्यर्थी शामिल थे। हालांकि इस घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से बस को लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन दीपनगर थाना पुलिस ने बस को अपने क्षेत्र इलाके में जब्त कर लिया है। बस की हालत को देखकर यह पता लगाया जा सकता है टक्कर कितना जोरदार रहा होगा। हालांकि बस के मैनेजर ने बताया कि इस घटना में सभी को हल्की चोटें आई है और किसी की मौत की बात से इनकार किया। वहीं घटना के बाद बस पर सभी यात्री इधर उधर चले गए हैं।