Bakwas News

ठाकुर गांव में नवरात्र को ले स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग कार्यक्रम

रांची। ठाकुर गाँव स्थित सर जे. सी. अकादमी स्कूल परिसर में नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की गयी तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अध्ययनरत बच्चों के द्वारा पेंटिग, फैंसी ड्रेस तथा डांडिया डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिस पर सारे बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर विंग्स से नाशेत मंजर, दिव्यांश कुमार सोनी, आर्यन राज तथा सीनियर विंग्स में आशीर्वाद अनमोल, समृद्धि, पुलकित राज, अंकित कुमार, अनस अंसारी, सीन आरजू, सुप्रिया मुंडा विजेता घोषित हुए तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिव्यांश कु. सोनी, वैष्णवी चौबे, शाद खान, कुमार अश्विन, त्रिशू रानी, रिमशा रज़ा, हिमांशु कुमार विजेता घोषित हुए।

सभी कक्षाओं के विजेता को स्कूल के संयोजक अखिलेश चतुर्वेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिससे सभी बच्चों में उत्साह और मनोबल बढ़ा वही उप प्रधानाचार्य मोहम्मद रजा के द्वारा बच्चों को दशहरा (विजय दशमी) की महत्ता के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोर्डिनेटर रश्मि कुजूर तथा निवृति शर्मा,वरीय शिक्षिका रीना प्रिया, ऋतू वर्मा, बनीता मेहता, अर्चना कुमारी, श्वेता शर्मा, निभा सिंह, माला पाण्डेय, कल्पना सिन्हा तथा कौशल उरांव इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment