रांची। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में तृतीय श्रेणी के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी, इसके लिए 1 नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन अभ्यार्थी भर पाएंगे।अभ्यर्थी 2 दिसंबर तक इसको लेकर होने वाली परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान कर पाएंगे वही इस परीक्षा में फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की आखिरी तिथि 5 दिसंबर तय की गयी है, इसके अलावा 7 से 8 दिसंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकते हैं।
वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए और सामान्य व्यक्ति के लिए 100 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है जो दोनों श्रेणी के अभ्यर्थी बैकलॉग की भर्ती और नियमित भर्ती का आवेदन एक साथ कर सकेंगे।लैब टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर, वेंटिलेटर, डेंटल, मैकेनिक, चालक के पदों पर भर्ती होगी। वहीं विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस www.jssc.nic.in की वेबसाइट पर भी जाकर वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।