वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के नेशनल कालेज के पास पाँच दिनों पहले गैंगवार मे अमन यादव की हत्या व कृपाशंकर को घायल करने के वारदात को अंजाम देने वाले जौनपुर जिले के शातिर अपराधी सदानन्द यादव ऊर्फ झग्गड़ पुलिस मुठभेड़ मे घायल हो गया। मुठभेड़ फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव गाँव के पास हुईं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल मे भर्ती कराई है। सदानन्द जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के कटहरी गाँव का निवासी है मुठभेड़ के दौरान अँधेरे का फायदा उठाकर भागे उसके साथी की पुलिस को तलाश है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की पिछले दिनों फूलपुर थाना क्षेत्र के नेशनल कालेज के पास हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी सदानन्द अपने दोस्तों के साथ करखीयाव गाँव की ओर आने वाला है। मुखबिर द्वारा सूचना पाकर पुलिस उसी स्थान पर बदमाशों का इंतजार करने लगी कुछ देर बाद जौनपुर की तरफ से बाईक सवार आते युवको को पुलिस ने रोका तो बदमाश अपने आपको पुलिस से घिरा देखकर भागने लगे बदमाशों को भागता देख पुलिस ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया।
बड़ागांव थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी, फूलपुर थाना प्रभारी अभिषेक राय, क्राइम ब्राँच प्रभारी सुनील सिंह व स्वाट टीम प्रभारी मनीष मिश्र की टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा। जवाब मे बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।पुलिस की जवाबी फायरिंग मे शातिर बदमाश सदानन्द के दाहिनी पैर मे गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम घायल अपराधी को ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और दूसरी टीम मौके का फायदा उठाकर भागे उसके साथी की तलाश मे जुट गई। मालूम हो की कुछ ही दिनों पहले जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के मीरपुर गाँव निवासी अमन यादव, सदानन्द यादव गिरोह के द्वारा मारा गया था वही गोरख ऊर्फ कृपाशंकर देवकली गाँव का निवासी था और अभी घायल अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती है!
गिरोह मे दो फाड़ हुआ तो शुरू हो गया गैंगवार
फूलपुर थाना क्षेत्र के नेशनल कालेज के पास अमन की हत्या व कृपाशंकर को गोली मारने वाले सदानन्द का संगठित गिरोह है।
इस गिरोह मे इसी की गोली से घायल कृपाशंकर व अमन भी शामिल थे। लूट की माल के बटवारो व असलहो की हेरा फेरी के कारण गिरोह मे दरार पड़ गई और सदानन्द इन दोनों के जान का जानी दुश्मन बन गया। कभी साथ मे अपराध करने वाली गिरोह के दो फाड़ हो जाने के बाद कृपाशंकर ऊर्फ गोरख पर फायरिंग व अमन पर हत्या की घटना सदानन्द गिरोह का तीसरा हमला था। कृपाशंकर भी शातिर अपराधी है इसे जौनपुर जरायम जगत मे कृपाशंकर नहीं गोरख के नाम से लोग जानते है।