Bakwas News

बलिया : स्कूली बस से कुचलकर महिला की मौत

दवाई लेकर बाइक से घर लौट रही महिला की स्कूली बस से कुचलकर मौत हो गई। ग्रामीण मृतका का शव चोगड़ा चट्टी पर रखकर मार्ग जाम कर दिया। घंटो बाद पहुंचे तहसीलदार समझ-बुझा कर मामला शांत कराया। बता दे कि असनवार गांव निवासिनी 45 वर्षीय उषा देवी पत्नी स्वर्गीय अच्छेलाल राजभर चोगडा चट्टी पर धान में दवाई डालने के लिए लेने आई थी। दवाई लेने के लिए कुकुरहा -चिलकहर मार्ग से गाँव के ही किसी के बाइक पर पीछे बैठकर गाँव जा रही थी। इसी बीच अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गई तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कूली बस से कुचलकर उसकी मौत हो गई।  

बलिया में शौच करने गई युवती से चार लोगो ने किया रेप, वीडियो बनाया, गिरफ्तार

नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से गैंगरेप की घटना सामने आयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार युवकों के विरुद्ध धारा 376 घ के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। परिजनों संग थाने पहुंची पीड़िता ने चार युवकों के विरुद्ध तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक 30 जुलाई 2022 की रात करीब 11 बजे वह शौच करने के लिए घर के सामने निकली, तभी गांव के ही कृष्णा नामक लड़के ने पीछे से मुंह दाबते हुए मुझे मेरे गांव के एक स्थान पर ले गया और रेप किया। इसी बीच, वहां संदीप, रामप्रवेश व विजय पहुंचे और बारी बारी से दुष्कर्म किया। वही, आरोपी रामप्रवेश ने वीडियो बनाया और फोटो खींचा। पीड़िता की बेहोशी की हालत में आरोपी विजय उसके नाखून में दांत काट रहा था। किसी तरह वहां से भागी पीड़िता घटना की सुबह बलिया स्टेशन पहुंची और अपने परिजनों को सूचना दी। एक अगस्त की शाम परिजन उसे लेने बलिया स्टेशन पहुंचे, जहां से दो अगस्त को थाने पर परिजनों के साथ पहुंची पीड़िता ने तहरीर दिया। तहरीर व पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा, संदीप विजय व रामप्रवेश के विरुद्ध धारा 376घ के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर गांव मे तनाव का माहौल है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। चार आरोपियो में दो पीड़िता के ही अपने है, जो रिश्ते में चाचा लगेंगे। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के साथ अन्य कार्यवाही की जा रही है।

बलिया : छपरा खवासपुर मार्ग पर बाइक से टकराई नीलगाय, दो घायल

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जीन बाबा शोभा छपरा खवासपुर मार्ग पर मठ धज्जू गिरी के निकट बुधवार को बाइक से नीलगाय टकराने के कारण बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। खवासपुर निवासी दिनेश यादव (30) अपने चचेरे भाई संजय यादव (19) के साथ बैरिया से दवाई लेकर अपने गांव लौट रहे थे। भूरी टोला के पुरब अचानक उनकी बाइक के सामने नीलगायो का झुंड आ गया। नीलगाय से टकराकर दोनों भाई सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए। राहगीरों ने दोनों को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाकर इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी।

बलिया : डीएम ने की अभियान का शुभारंभ

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिला महिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ दिए जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बलिया : जिला क्रीड़ा समिति के सचिव बने हरेंद्र

जिला क्रीड़ा समिति की बैठक  उमावि देवकली पर आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से हरेंद्र कुमार सिंह को जिला क्रीड़ा समिति का सचिव व सुनील पांडेय को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि तीन अगस्त को आजमगढ़ में आयोजित मण्डलीय क्रीड़ा समिति की बैठक में हरेंद्र सिंह जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे । बैठक में मंडलीय क्रीड़ा समिति के सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि माध्यमिक व बेसिक का खेल के मंच पर एक इकाई के रूप में आना सु:खद है। उन्होंने कहा कि खेल तथा खिलाड़ियों के विकास के लिए हम सभी और मजबूती से काम करेंगे। इस मौके पर शशि प्रकाश राय, धर्मनाथ सिंह, अरूण शुक्ला, गोपाल सिंह, आलोक सिंह, अनुज सिंह, अरविंद कुमार सिंह, नीरज राय, नीतू सिंह, मोहम्मद दानिश, दिनेश प्रसाद आदि थे।

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गाँव में पेड़ में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव के पास  एक युवक का फंदे से लटकता शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के जेब में मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान सहतवार थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी 26 वर्षीय पिंटू राम के रुप में हुई है। पुलिस की सूचना पर गांव-घर के लोग भी पहुंच गये। युवक सहतवार क्षेत्र से सागरपाली तक कैसे पहुंचा, इस बात की छानबीन की जा रही है। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि प्रथमदृष्टया युवक के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि उसकी मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही हो सकेगी। प्रभारी सीओ सदर प्रीति त्रिपाठी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

बलिया : कमरौली गांव में नाली  साफ करते समय सांप काटने से अधेड़ की मौत,  मौत की खबर सुन पत्नी की हालत गंभीर

नगरा थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में  नाबदान की सफाई करते समय अधेड़ को सांप ने डंस लिया। लोग उसे पीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि पड़ोसी उन्हें मऊ के निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।  55 वर्षीय प्रेमशंकर गुप्ता अपने परिवार के साथ हरियाणा प्रदेश के जमुना नगर जगादरी में रहते थे। यहां घर पर ताला बंद रहता है। यहां लम्बे समय से ताला बंद होने के कारण गंदगी का अंबार लग गया था। प्रेमशंकर उसकी सफाई में जुट गए। आंगन में भी बारिश का पानी जमा हुआ था तो नाबदान साफ करने लगे। इसी दौरान उन्हें सांप ने डंस लिया। हालांकि घर में घूम रहे चूहे को देखते हुए उन्हें लगा कि शायद चूहे ने ही काट लिया होगा। कुछ समय बीतने पर जब उनके शरीर में जहर का असर होने लगा तो उन्होंने अपने पड़ोसी से किसी जंतु के काटने की बात बताी। पड़ोसी उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर लिया। पड़ोसी अचेतावस्था में उन्हें मऊ के एक अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने प्रेमशंकर को मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना हरियाणा में रह रहे उनकी पत्नी शकुन्तला व पुत्रों चन्दन व संपत को दी तो कोहराम मच गया। पत्नी शकुन्तला को दिल का दौरा पड़ गया है। परिजन उसे भी वहां किसी अस्पताल में भर्ती कराए हैं, जबकि एक पुत्र वहां से बलिया के लिए रवाना हो गया है। मृतक की पुत्री भी आ गई है।

बलिया : गंगा व घाघरा का थमा वेग, दहशत अब भी कायम

पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ाव के बाद गंगा का वेग थम गया। करीब 12 घंटे ठहराव के बाद मंगलवार दोपहर बाद से नदी में धीमी गति से घटाव भी होने लगा है। इससे बाढ़ व कटान की बागडोर सम्भाले जिम्मेदार भले ही राहत महसूस कर रहे हों, तटवर्ती लोगों की दहशत कम होती नहीं दिख रही है। कारण कि नदी पिछले दो दशक से अगस्त माह में ही तबाही मचाते आ रही है। आयोग के अनुसार मंगलवार की शाम चार बजे जलस्तर 56.210 मीटर रिकार्ड किया गया। नदी यहां चेतावनी बिन्दु 56.615 मीटर से मात्र 40 मीटर नीचे बह रही है। यहां खतरा बिन्दु मीटर 57.615 मीटर है। नदी के धीमी गति से घटाव पर होने के बाद भले ही बाढ़ खण्ड से लगायत प्रशासनिक अधिकारी राहत महसूस कर रहे हों लेकिन बाढ़ व कटान प्रभावित गोपालपुर, उदयीछपरा, दूबेछपरा, सुघरछपरा, बनिया व सोनार टोला रामगढ़ के लोगों की दहशत कम होती नहीं दिख रही है। प्रभावित इन क्षेत्र के लोगों के अनुसार पिछले करीब 20 वर्षों से गंगा अगस्त माह में ही सबसे अधिक तबाही मचायी है। कयास लगाये जा रहे हैं कि पेटे से बाहर निकल चुकी नदी में बिना पर्याप्त घटाव के अगर ऊपरी पानी (उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश) का दबाव जल्दी ही बन गया तो भयंकर बाढ़ व कटान का दंश झेलना पड़ेगा। नदी के घटाव पर होने के बाद हो रहे कटान में अपेक्षाकृत कमी रही। हालांकि सुघरछपरा से दूबेछपरा के बीच छपाका कटान जारी है। घाघरा में तेजी, लाल निशान से सिर्फ 33 सेमी नीचे उधर  एक सप्ताह से घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ाव का सिलसिला जारी रहने के बाद मंगलवार को भी नदी में बढ़ाव का क्रम जारी रहा। इससे नदी के डेंजर जोन में बसे तटवर्ती दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की नींद हराम होती जा रही है। हालांकि नदी का पानी लाल निशान से अभी 33 सेमी नीचे बह रहा है। जलस्तर में बढ़ाव से बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार की शाम चार बजे जल स्तर 63.680 मीटर पर रहा। जबकि खतरे का लाल निशान 64.010 मीटर है। नदी का पानी ऐसे ही बढ़ता रहा तो नदी खतरे के निशान से ऊपर हो जाएगी और बाढ़ की संभवना प्रबल हो जाएगी।

बलिया : कोर्ट ने अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को सात साल का सुनाया सजा

अपहरण व दुष्कर्म के एक आरोपी को कोर्ट ने सात साल कैद की सजा सुनाया। न्यायालय ने उस पर 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। साल 2016 में सिकन्दरपुर पुलिस ने कुड़ियापुर लिलकर निवासी साबिर हुसैन उर्फ पप्पू के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपित को सजा सुनाया।

बलिया : बांसडीह के रजवारवीर मुहल्ले में नाला में डूबकर एक वृद्ध की मौत

बांसडीह कस्बा के  वार्ड संख्या आठ निवासी 65 वर्षीय जवाहर गोंड की रजवारवीर मुहल्ले में  देर रात को नाले में डूबकर मौत हो गयी। नाले से उनका शव बरामद हुआ। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जाता है कि शाम से ही गायब वृद्ध की परिजन खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों की नजर नाले में शव पर पड़ी तो भीड़ जुट गयी। पहचान होने के बाद परिजन रोते-बिलखते पहुंच गये।