बलिया : स्कूली बस से कुचलकर महिला की मौत
दवाई लेकर बाइक से घर लौट रही महिला की स्कूली बस से कुचलकर मौत हो गई। ग्रामीण मृतका का शव चोगड़ा चट्टी पर रखकर मार्ग जाम कर दिया। घंटो बाद पहुंचे तहसीलदार समझ-बुझा कर मामला शांत कराया। बता दे कि असनवार गांव निवासिनी 45 वर्षीय उषा देवी पत्नी स्वर्गीय अच्छेलाल राजभर चोगडा चट्टी पर धान में दवाई डालने के लिए लेने आई थी। दवाई लेने के लिए कुकुरहा -चिलकहर मार्ग से गाँव के ही किसी के बाइक पर पीछे बैठकर गाँव जा रही थी। इसी बीच अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गई तभी विपरीत दिशा से आ रही स्कूली बस से कुचलकर उसकी मौत हो गई।