नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से गैंगरेप की घटना सामने आयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार युवकों के विरुद्ध धारा 376 घ के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया।
परिजनों संग थाने पहुंची पीड़िता ने चार युवकों के विरुद्ध तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक 30 जुलाई 2022 की रात करीब 11 बजे वह शौच करने के लिए घर के सामने निकली, तभी गांव के ही कृष्णा नामक लड़के ने पीछे से मुंह दाबते हुए मुझे मेरे गांव के एक स्थान पर ले गया और रेप किया। इसी बीच, वहां संदीप, रामप्रवेश व विजय पहुंचे और बारी बारी से दुष्कर्म किया। वही, आरोपी रामप्रवेश ने वीडियो बनाया और फोटो खींचा। पीड़िता की बेहोशी की हालत में आरोपी विजय उसके नाखून में दांत काट रहा था। किसी तरह वहां से भागी पीड़िता घटना की सुबह बलिया स्टेशन पहुंची और अपने परिजनों को सूचना दी। एक अगस्त की शाम परिजन उसे लेने बलिया स्टेशन पहुंचे, जहां से दो अगस्त को थाने पर परिजनों के साथ पहुंची पीड़िता ने तहरीर दिया।
तहरीर व पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा, संदीप विजय व रामप्रवेश के विरुद्ध धारा 376घ के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर गांव मे तनाव का माहौल है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। चार आरोपियो में दो पीड़िता के ही अपने है, जो रिश्ते में चाचा लगेंगे। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के साथ अन्य कार्यवाही की जा रही है।