बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जीन बाबा शोभा छपरा खवासपुर मार्ग पर मठ धज्जू गिरी के निकट बुधवार को बाइक से नीलगाय टकराने के कारण बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया।
खवासपुर निवासी दिनेश यादव (30) अपने चचेरे भाई संजय यादव (19) के साथ बैरिया से दवाई लेकर अपने गांव लौट रहे थे। भूरी टोला के पुरब अचानक उनकी बाइक के सामने नीलगायो का झुंड आ गया। नीलगाय से टकराकर दोनों भाई सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए। राहगीरों ने दोनों को सोनबरसा अस्पताल पहुंचाकर इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी।