बलिया : सुखपुरा नगर में गाजे-बाजे के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस
सुखपुरा नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजे-गाजे, घोड़ा, ऊंटों के साथ सुनर सती महावीर स्थान से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए महावीर मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। इसके पूर्व महावीर स्थान पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहित अशोक उपाध्याय ने हनुमान जी का पूजन कराने के साथ झंडा बदलवाया। इस क्रम में सुखपुरा अखाड़े के खिलाड़ियों को पगड़ी बांधने का रस्म भी किया गया। भाजपा नेता विश्राम सिंह, ब्लाक प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह उर्फ भोला सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, बन्टी सिंह, प्रमोद सिंह, राणा कुणाल सिंह, पपु सिंह आदि ने खिलाड़ियों को केसरिया पगड़ी बांधकर जुलूस में रवाना किया। जुलूस महावीर स्थान से निकलकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर पहुंचा जहां खिलाड़ियों ने अपने खेलों का उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं लोक कलाकार राधा कृष्ण ,पार्वती शंकर , मां काली आदि के वेश में भक्ति गीतों पर खूब झूमे और श्रद्धालुओं को भी झूमने पर मजबूर किया । वहीं बलिया सिकंदरपुर मार्ग घंटो जाम रहा। जहां दोनों तरफ गाड़ीयों की लम्बी कतारें लग गई। जुलूस के दौरान बीच-बीच में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेलों से लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। जुलूस में लुप्त हो रहे लोक विधा का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें पखावज, गोड़ऊ, डाफरा आदि शामिल रहा। भजन कीर्तन करते हुए कीर्तन मंडली भी साथ-साथ चल रही थी। जुलूस में शामिल बच्चों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहा। शिव पार्वती, भारत माता, राधेकृष्ण, राम-लक्ष्मण आदि का प्रतिरूप बने कलाकार लोगों को आकर्षित कर रहे थे। वहीं मुखौटा लगाए बच्चे लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर रहे थे। रास्ते में छतों पर खड़ी महिलाएं जुलूस पर पुष्प वर्षा कर रही थीं। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर प्रशासन द्वारा जुलूस के काफी पहले कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। जुलूस के साथ प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अमित कुमार सिंह व जनपद के थाना पकड़ी, गंगवार, मनियर, बांसडीह रोड थानों की फोर्स साथ चल रहे थे। स्वयंसेवी संगठन व समाजसेवी कई स्थानों पर जुलूस में शामिल खिलाड़ियों व लोगों के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था किए थे। आजादी के पहले से निकलने वाला यहां का महावीरी झंडा जुलूस पूरे क्षेत्र में आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र बना रहा। हिदू-मुसलमान सभी इसमें समान रूप से शरीक होते हैं। इस मौके पर झंडा समिति के अध्यक्ष बंटी सिंह, प्रमोद सिंह, शोक पटेल, शिवशंकर, देवमुनी, वीरबल, राम राज, अमित, संजय, ओमप्रकाश, विनोद, सुधीर, भीम सिंह, पप्पू सिंह, प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद थे।