सुखपुरा कस्बा के ए एस एम कान्वेंट स्कूल के पास एक करकटनुमा मकान में नकाबपोश चोरो ने नकदी समेत हजारों रूपये के समान पर हाथ साफ कर दिया।परिजनो को इसकी जानकारी सुबह हुई। बता दें कि कस्बा निवासी श्रीभगवान गोड़ का घर ए एस एम कान्वेंट के पास है। वह गाड़ी चलाने का काम करता है उसी से उसका परिवार चलता है। रात में घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद घर के बाहर गर्मी की वजह से सो रहे थे तभी रात के अंधेरे में चोरों ने उनके घर के पीछे से घर में रखा तीन हजार नगद, दो चांदी के पायल , 6 साड़ी व एक मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया।
इसकी जानकारी सुबह परिजनो को हुई। पीड़ित ने इसकी शिकायत एक तहरीर देकर सुखपुरा थाने पर की है। पुलिस रात में कभी गस्त नहीं करती है जिसके परिणाम स्वरूप आए दिन चोरी की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ रही है इससे लोगों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश बढ़ता जा रहा है पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भुक्तभोगी श्री भगवान ने अबिलंब चोरी का पर्दाफाश करने की मांग किया है।