Bakwas News

बलिया : नगरा व चिलकहर प्रखंड के प्रधान पद का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना 6 अगस्त को

जिले के नगरा व चिलकहर ब्लाक क्षेत्र के एक-एक पंचायतो में प्रधान पद लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सास ली है। नगरा ब्लाक के त्रिलोकमन्दा पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है यहां आए महिला व आए पुरूष उम्मीदवार मैदान में थे। दोनों  प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में बंद हो गया। छह अगस्त यानी शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय पर मतगणना के बाद जीत-हार का फैसला होगा।

बता दे कि प्रधान राजकुमार यादव के मौत के बाद पद रिक्त चल रहा था। चुनाव की तिथि घोषित होने के पश्चात मृतक की पुत्री कृतिका यादव ने नामांकन दाखिल किया और सकलदीप चौहान ने मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रुप में रहे। लगभग 75 प्रतिशत मतदान में कुल 1035 मतदाता के मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए थे जिसमें प्रथम बूथ पर 566 में 424 व दुसरे बूथ में 469 में 349 मत पड़े।

शान्तिपूर्ण मतदान के लिए उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव के नेतृत्व में भारी सुरक्षा व्यवस्था लगी रही। वहीं चिलकहर ब्लाक के मझौवा पंचायत में तीन उम्मीदवार मैदान में थे। दो बूथों पर लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment