जयप्रकाश नारायण स्मारक ट्रस्ट लाल टोला सिताब दियारा बिहार को राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाएगा। इसका लोकार्पण आगामी 11 अक्टूबर को भारत सरकार के गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि जयप्रकाश नारायण स्मारक ट्रस्ट का अध्यक्ष होने के नाते मैंने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। वही प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सहकारिता के माध्यम से अधिक लाभ पहुंचाने के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया गया।
पत्रकारों से बातचीत में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि अक्टूबर में गृह मंत्री के सिताब दियारा आगमन पर बलिया के विकास से जुड़े कई परियोजनाओं की घोषणा भी होगी। इस संदर्भ में गृह मंत्री से व्यापक विचार विमर्श हुआ है। गृह मंत्री ने बलिया के विकास के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि कार्य योजना तैयार कराइए, धन का अभाव नहीं होने दिया जाएगा।