नगरा थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में नाबदान की सफाई करते समय अधेड़ को सांप ने डंस लिया। लोग उसे पीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि पड़ोसी उन्हें मऊ के निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 55 वर्षीय प्रेमशंकर गुप्ता अपने परिवार के साथ हरियाणा प्रदेश के जमुना नगर जगादरी में रहते थे। यहां घर पर ताला बंद रहता है। यहां लम्बे समय से ताला बंद होने के कारण गंदगी का अंबार लग गया था। प्रेमशंकर उसकी सफाई में जुट गए। आंगन में भी बारिश का पानी जमा हुआ था तो नाबदान साफ करने लगे। इसी दौरान उन्हें सांप ने डंस लिया।
हालांकि घर में घूम रहे चूहे को देखते हुए उन्हें लगा कि शायद चूहे ने ही काट लिया होगा। कुछ समय बीतने पर जब उनके शरीर में जहर का असर होने लगा तो उन्होंने अपने पड़ोसी से किसी जंतु के काटने की बात बताी। पड़ोसी उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर लिया।
पड़ोसी अचेतावस्था में उन्हें मऊ के एक अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने प्रेमशंकर को मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना हरियाणा में रह रहे उनकी पत्नी शकुन्तला व पुत्रों चन्दन व संपत को दी तो कोहराम मच गया। पत्नी शकुन्तला को दिल का दौरा पड़ गया है। परिजन उसे भी वहां किसी अस्पताल में भर्ती कराए हैं, जबकि एक पुत्र वहां से बलिया के लिए रवाना हो गया है। मृतक की पुत्री भी आ गई है।