फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव के पास एक युवक का फंदे से लटकता शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के जेब में मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान सहतवार थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी 26 वर्षीय पिंटू राम के रुप में हुई है। पुलिस की सूचना पर गांव-घर के लोग भी पहुंच गये। युवक सहतवार क्षेत्र से सागरपाली तक कैसे पहुंचा, इस बात की छानबीन की जा रही है।
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि प्रथमदृष्टया युवक के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि उसकी मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही हो सकेगी। प्रभारी सीओ सदर प्रीति त्रिपाठी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।