Bakwas News

बाईक की चपेट में आने से एक युवक की मौत

गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित हाईवे (फोर लेन) पर गुरुवार की रात हुए हादसा में एक युवक की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी 25 वर्षीय चन्द्रमा बिंद पुत्र स्व श्रीराम बिंद अपने घर से हाइवे (फोर लेन) पर गया था।   इधर दूसरी तरफ गाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार एक पिकअप आ रही थी। बिरनो थाना क्षेत्र के इनवा गांव निवासी आशीष सिंह अपनी बाइक से आ रहा था। बाइक सवार युवक तेज रफ्तार आ रही पिकअप के चलते अनियंत्रित हो गया और हाइवे पर खड़े चंद्रमा बिंद से टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार युवक सहित सड़क पर खड़ा युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।   मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जंगीपुर अशोक मिश्रा ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को युवकों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाये, जहां चन्द्रमा बिंद की ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल आशीष को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

25000 का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, ट्रक लूट की घटना में था शामिल

गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गुरुवार की रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है।  उसका एक साथी भागने में सफल रहा। मुठभेड़ के दौरान दिलीप यादव के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व झारखंड से पश्चिम बंगाल जा रही एक सरिया लदी ट्रक की झारखण्ड में लूट हुई थी। इस घटना में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी और ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस ट्रक को पिछले दिनों गाजीपुर में पकड़ा गया था।   इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी और एक बदमाश को गोली लगी थी। दो अन्य बदमाश दूसरे दिन गिरफ्तार किये गये थे। इसी लूटकांड में शामिल एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर के पास सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है।

विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक महासंघ का चुनाव 25 सितंबर को

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ-फुपुक्टा का दो दिवसीय सम्मेलन लखनऊ में कालीचरण पीजी कालेज में 24 तथा 25 सितंबर को होगा। यह जानकारी जनपद महाविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री प्रो. अजय राय ने देते हुए बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन 25 सितंबर को फुपुकटा के कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा।   इसमें प्रदेश के समस्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक हिस्सा लेंगे। प्रो. राय ने बताया कि यह चुनाव डेलिगेट सिस्टम पर होता है। इस चुनाव में गाजीपुर जनपद के आठ महाविद्यालयों के लगभग 22 डेलीगेट्स भाग लेंगे। प्रदेश के शीर्ष संगठन के अधिवेशन को लेकर प्रदेश के शिक्षकों में भारी उत्साह है।

निरीक्षण के दौरान डीएम नाराज, दिया निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने 22 सितंबर गुरुवार को जनता दर्शन के पश्चात जिला कलेक्ट्रेट, जिला सचिवालय, एनआईसी कक्ष, उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय, रायफल क्लब आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।   जहां उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों सहित, कलेक्ट्रेट के नाजिर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में दूर-दराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों को लेकर सम्बन्धित अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निस्तारण का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होंन जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी कोर्ट, जिला सचिवालय, चकबन्दी कोर्ट, रिकार्ड रूम, प्रोबेशन कार्यालय, आईजीआरएस पटल, एनआईसी कक्ष, रायफल क्लब, जिला निर्वाचन कार्यालय व अन्य पटलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंन कलेक्ट्रेट गैलरी में दीवार पर पान, गुटखा के पिक देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की। दीवार की साफ-सफाई कराते हुए जुर्माना की नोटिस चस्पा कराने का निर्देश दिया।   उन्होंन जिला सचिवालय के गेट के सामने हुए जल जमाव की सफाई कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर व परिसर में फागिंग कराने का निर्देश दिया। जिला सचिवालय में पटल सहायकों के बायोमैट्रिक उपस्थित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला सचिवालय में कई माह से पेण्डिग पड़े मंजू लता श्रीवास्तव के पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित आवेदन को तीन दिन में सही कराते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सचिवालय में उपस्थित सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि पटल प्राप्त होने वाले शिकायतों एवं आवेदनों का तत्काल निस्तारण किया जाय। कोई भी फाईल पेडिंग न रहे, उसका निस्तारण निर्धारित समयान्तराल किया जाये। उन्होंन रिकार्ड रूम में निरीक्षण के दौरान जानकारी ली तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों को परिचय पत्र बनाने तथा दलालों का प्रवेश वर्जित के लिए निर्देश दिया। उन्होंन चकबन्दी कोर्ट में बाहर रखी गयी फ़ाइलों की जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टिगत इन फाइलों को आलमारी मे रखने का निर्देश दिया।   तत्पश्चात रायफल क्लब पहुंचकर वहां चल रहे डेकोरेशन कार्यों की जानकारी ली। कक्ष में मेज, कुर्सी, एसी, साउण्ड  व्यवस्था सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव, डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार, चन्द्र शेखर यादव, कलेक्ट्रेट नाजिर दिनेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

नवागत जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

गाजीपुर। नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला पंचायत सभागार में समस्त विकास खण्ड अधिकारियों संग शासन की लाभपरक योजना व क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंन सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, अमृत सरोवर, गो-आश्रय स्थल निर्माण, विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन, आधार सीडिंग, ,सऑपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंन समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर ही रात्रि निवास हेतु निर्देश दिया। उन्होंन कहा कि यदि कोई अधिकारी अन्यत्र निवास करता है, तो एक सप्ताह में अपनी व्यवस्था कर अपने विकास खण्ड मुख्यालय में ही निवास करने की व्यवस्था कर लें। उन्होंन समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की लाभपरक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंन कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो। अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता से भी फीडबैक भी लिया जाय। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान  मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक/डीडीओ, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

एक युवक की शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

ग़ाज़ीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के युसूफपुर-खड़बा बेसों नदी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शिनाख्त किए जाने पर उसकी पहचान चौरा गांव निवासी 45 वर्षीय शिवचरन के रूप में की गई। थानाध्यक्ष शादियाबाद घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि परिजन को सूचना दे दी गई। हत्या की आशंका जताई गई है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह सामने आ सकती है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

चोरी की बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में थाना भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के  कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के सफल नेतृत्व में एसआई रामाश्रय यादव मय फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी बाइक चोरों के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली। जहां पुलिस ने 19 सितंबर  को 19:35 बजे भुड़कुड़ा डिग्री कालेज के पास से अजय कुमार पुत्र कोमल राम निवासी ग्राम रामबन थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर, सोनू कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम हंसराजपुर खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ व बाल अपचारी निवासी ग्राम भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामाश्रय यादव, राजेश मौर्य, द्वारिका यादव, रवि कुशवाहा शामिल थे।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने काटा 72 किलो का केक

गाजीपुर। पूरे जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज उनके विचारों व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत, पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र राय, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा द्वारा आयोजित एक दूसरे कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने पीएम के जन्मदिन पर 72 किलो का केक काटा। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनीता सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर समेत कई भाजपा दिग्गज मौजूद रहे। सभी ने मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का संकल्प दोहराया। 

डीएम व एसपी ने परखी जेल की सुरक्षा व्यवस्था

गाजीपुर। जिला कारागार का शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जेल में बंद कैदियों सहित सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। निरीक्षण के क्रम में बैरकों की सघन तलाशी ली गई। कैदियों से उनके स्वास्थ्य, साफ-सफाई, खाने-पीने के बारे में पूछताछ की। इसके बाद अस्पताल, मेस आदि की डीपी देखी। निरीक्षण के दौरान ली गई तलाशी में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु  नहीं मिली। डीएम व एसपी ने जेल की व्यवस्था को और दुरुस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट जरूरी

गाजीपुर। यातायात पुलिस लगातार बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने नगर के विशेश्वरगंज, लंका, भुतहियाटाड़, रौजा तिराहा सहित अन्य स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जो भी बाइक पर बिना हेलमेट बैठा नजर आया, पुलिस ने उन्हें रोककर जागरूक किया। उन्हें बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अब बाइक चालक के अलावा पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें।