Bakwas News

नवागत जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

गाजीपुर। नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला पंचायत सभागार में समस्त विकास खण्ड अधिकारियों संग शासन की लाभपरक योजना व क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंन सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, अमृत सरोवर, गो-आश्रय स्थल निर्माण, विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन, आधार सीडिंग, ,सऑपरेशन कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंन समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर ही रात्रि निवास हेतु निर्देश दिया।
उन्होंन कहा कि यदि कोई अधिकारी अन्यत्र निवास करता है, तो एक सप्ताह में अपनी व्यवस्था कर अपने विकास खण्ड मुख्यालय में ही निवास करने की व्यवस्था कर लें। उन्होंन समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की लाभपरक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंन कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो। अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता से भी फीडबैक भी लिया जाय। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान  मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक/डीडीओ, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment