बलिया। जिले में गंगा-घाघरा के जलस्तर में बढ़ाव तेज हो गया है। बुधवार की सुबह आठ बजे घाघरा खतरा निशान से अचानक 78 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई। नदी के जलस्तर में जारी अब तक के बढ़ाव में सबसे तेज रिकार्ड बढ़ोतरी दर्ज किया गया है। नदी के जलस्तर में अभी भी एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज बढ़ाव जारी है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार को सुबह आठ बजे नदी का जलस्तर 64.790 मीटर दर्ज किया गया है। जो खतरा निशान 64.010 मीटर से 78 सेंटीमीटर ऊपर है। नदी के तेज बहाव से तटवर्ती लोगों में दहशत व्याप्त है।
जलस्तर में घटाव होते ही क्षेत्र के चैनपुर, टंगुनिया के पास तेज कटान होने की संभावना बढ़ गई है। उधर गंगा भी खतरा बिंदू से ऊपर बह रही है। नदियों के जलस्तर में बढोत्तरी से किनारे बसे लोगों में दहशत बना हुआ है।