ग़ाज़ीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के युसूफपुर-खड़बा बेसों नदी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
शिनाख्त किए जाने पर उसकी पहचान चौरा गांव निवासी 45 वर्षीय शिवचरन के रूप में की गई। थानाध्यक्ष शादियाबाद घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि परिजन को सूचना दे दी गई। हत्या की आशंका जताई गई है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह सामने आ सकती है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।