वाराणसी – गंगा मे बाढ़ का क्रम जारी है मंगलवार सुबह 8 बजे दर्ज किए गए आकड़ो के अनुसार गंगा दो सेंमी ऊपर चढ़ रही है। फिलहाल गंगा का जलस्तर 65.92 मीटर है। गंगा मे ताज़ा बढ़ाव के कारण घाटों का सम्पर्क टूट चुका है।
हाल ही मे गंगा मे बाढ़ आई थी जिसके कारण पानी काफी निचे उतर गया था। यहाँ तक की दशास्वमेघ घाट पर दैनिक आरती की तैयारी भी शुरू हो गई थी मगर बीते रविवार को गंगा के जलस्तर मे अचानक से वृद्धि होने लगी। रविवार के दिन से ही पानी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा जिसकी रफ्तार 5 से 8 सेमी बढ़ने लगी।
वही सोमवार के दिन भी 2 से 5 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ाव पर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी मे गंगा अभी चेतावनी बिन्दु 70.262 मीटर और खतरे के निशान 71.262 से लगभग 4 मीटर नीचे 65.92 मीटर है।