Bakwas News

पुलिस ने मुख्तार अंसारी के कुल 2.50 करोड़ रुपए की सम्पत्तियां किया कुर्क

गाजीपुर। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के साथ ही उनके बड़े भाई एवं गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एक्शन लिया है। इनकी अब तक कई अवैध संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। इनके गुरुओं को पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है इसी क्रम में पुलिस ने मुख्तार गैंग के सदस्य काजू कुरैशी पर भी कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन मुख्तार अंसारी के मकान को कुर्क कर लिया है, जिसकी कीमत 25.11 लाख रुपए बताई गई है। मुख्तार अंसारी का यह मकान मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दर्जी टोला मुहल्ले में स्थित है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की कई जमीनें कुर्क की है।अफजाल अंसारी की 1.85 करोड़ रुपए की जमीन को भी पुलिस ने की कुर्क कर लिया है। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के शक्करपुर गांव में मौजूद अफजाल की 5 जमीनें कुर्क की गई है। इन्हीं कार्रवाई के तहत पुलिस ने मुख्तार के गुर्गे काजू कुरैशी की 40 लाख की सम्पत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत मुख्तार, अफजाल की प्रापर्टी कुर्क की है। मुख्तार, अफजाल की कुल 2.10 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की गई, जबकि काजू कुरैशी की 40 लाख की प्रॉपर्टी सीज की गई। ऐसे में पुलिस ने कुल 2.50 करोड़ की सम्पत्तियां कुर्क की है।

दोहरीकरण व विद्युतीकरण का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत गाजीपुर सिटी-बलिया रेलवे खंड के मध्य हो रहे दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत 15 सितंबर को उत्तर पूर्वी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त मुहम्मद लतीफ खान ने विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरीकरण लाइन का निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त मुहम्मद लतीफ खान सबसे पहले अपनी स्पेशल ट्रेन से यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर संस्थापित नए उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशनपैनल, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, प्लेटफार्म क्लीयरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल, बर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन, सिग्नल ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, यार्ड के समपार फाटक आदि की संरक्षा परखी। इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से युसूफपुर-गाजीपुर सिटी रेल खण्ड पर किमी सं 111/1-2 पर इंजीनियरिंग के स्विच एक्सटेंशन जॉइन्ट तथा किमी सं 111/9-10 पर स्थित समपार फाटक सं 9 का संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन से विधुतीकृत सह दोहरीकृत रेल खण्ड में अपनाये जाने वाले संरक्षा ज्ञान को परखा। इसी क्रम में ट्राली निरीक्षण करते हुए वह आगे बढ़े और किमी सं 114/5-6 पर स्थित माइनर ब्रिज संख्या 62 पर निर्मित पुलिया व उसके फाउन्डेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने किमी सं 119/4-5 से 120/6-7 तक कर्वेचर सं 24 के इंडेन्ट पर रेल अभिकेन्द्रीय त्वरण और ओवर हेड ट्रैक्शन का मापन करते हुए किमी सं 120/6-7 पर समपार सं 5 स्पेशल पर पहुंचे। जहां OHE की ऊंचाई, बूम को गिराकर और उठाकर तथा बूम तथा ट्रैक की चौड़ाई, गेट मैन के टूल्स आदि का निरीक्षण कर संरक्षा परखी। इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त किमी सं 122/9-123 पर स्थित मेजर ब्रिज सं 66 पर दोहरीकृत लाइन हेतु निर्मित ब्रिज की जांच की। इसके बाद उन्होंने किमी सं 126/1-2 पर इंटर ब्लॉक हॉल्ट गाजीपुर घाट स्टेशन पर पहुंचे और दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मानकों के अनुसार संरक्षा का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने यूसुफपुर से गाजीपुर सिटी ब्लॉक खण्ड पर लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊंचाई, मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊंचाई, कर्वेचर, पुल-पुलियाओं का संरक्षा निरीक्षण किया। दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों, बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया। निरीक्षण के अंत में रेल संरक्षा आयुक्त ने सीआरएस स्पेशल ट्रेन से गाजीपुर सिटी से यूसुफपुर तक स्पीड ट्रॉयल भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य इंजीनियर/निर्माण अशुतोष मिश्रा,मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री बी के यादव, मुख्य सिगनल इंजीनियर/निर्माण नीरज गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण गौरव गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण आई सी सुभाष, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक(सामान्य) एके सक्सेना, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी समेत मुख्यालय गोरखपुर,वाराणसी मंडल एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया लेखपाल

गाजीपुर। वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने गाजीपुर में चंकबदी के लेखपाल सूरज सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद उसे कोतवाली लाकर आवश्यक धारा में मुकदमा पंजीकृत किया। बहरियाबाद के बबुरा निवासी विनय कुमार गौंड के आराजी नंबर 645 का संशोधन आदेश हुआ था। इसके बाद विनय अमल दरामद करने के लिए काफी दिनों से लेखपाल से कह रहा था। काफी मान-मनौव्वल करने पर भी उसने नहीं सुनी। लेखपाल ने काम करने के लिए दस हजार रुपये की मांग की। विनय ने लेखपाल से कहा कि यह रकम बहुत अधिक है। बावजूद इसके लेखपाल ने एक न सुनी और विनय का काम नहीं किया। इस पर विनय ने एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया।   एंटी करप्शन टीम  जिला मुख्यालय पहुंच गई। विनय दस हजार रुपये लेकर तय स्थान जिलाधिकारी कार्यालय गेट नंबर दो के सामने विक्रम गुप्ता के चाय की दुकान पर गया। जहां लेखपाल के आते ही जैसे ही विनय ने रुपये दिया, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जब तक कुछ समझते टीम ने लेखपाल को उठाकर गाड़ी में बैठा लिया और सदर कोतवाली लेकर पहुंच गई। गिरफ्तार करने वाले टीम में टीम प्रभारी संध्या सिंह, निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, सुनील कुमार यादव, पुनीत कुमार सिंह और चालक अश्वनी कुमार पांडेय रहे। निरीक्षक संध्या सिंह ने बताया कि चकबंदी के लेखपाल सूरज सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद लेखपाल को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से रिश्वतखोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

दुबई में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित हुए कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन गाजीपुर/वाराणसी के चेयरमैन

गाजीपुर। दुबई में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन गाजीपुर/वाराणसी के चेयरमैन डा. विजय कुमार यादव को जिला मुख्यालय पर बंशी बाजार स्थित एक पैलेस में भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के स्वागत से गदगद डा. विजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गो का ध्यान रखा जा रहा है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों के लिए विशेष अभियान चलाकर नि:शुल्क राशन वितरण की प्रक्रिया लागू की गई है। कोरोना काल में जिस प्रकार पीएम मोदी और सीएम योगी ने गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ा दिल किया, उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। डा.विजय यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेते हुए गरीब छात्रों और शहीद जवान के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा और हास्टल देने का ऐलान किया। उन्होंने कैथी स्थित संस्थान में श्रीकृष्ण सुदामा सदन का निर्माण कराया है, जहां बिना भेदभाव के पात्र छात्रों का चयन किया जाएगा। बता दें, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन डा. विजय यादव के संस्थान में मेडिकल से लगायत पालीटेक्निक जैसे कालेज संचालित है। यहां शिक्षा दीक्षा और छात्रों के सहयोग की भावना को लेकर इन्हे विदेश तक में सम्मान मिल चुका है। मृदुभाषी डा. विजय के व्यवहार और सहयोग की भावना से उनका राजनीतिक कद लगातार बढ़ता जा रहा है। विपक्षी भी इनकी कार्यशैली की तारीफ करते नहीं थकते है। जिले के यादव बाहुल्य इलाकों में इनकी गहरी पैठ है। इस स्वागत समारोह का आयोजन अखिल भारतीय बिरहा संघ की ओर से किया गया था। प्रसिद्ध बिरहा गायक डा. नरसिंह यादव ने कार्यक्रम में चार चांद लगाकर समा बांधने का काम किया। कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा के दिग्गज सहित जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख भी शामिल रहे। सड़क पर सैकड़ो वाहनों की लंबी कतार लगी रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तमान प्रमुख सलाहकर पंतजलि विश्विद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड प्रो. केदारनाथ यादव, राज्यसभा सदस्य चौधरी मोहित यादव, एसपी पांडेय, रामनगीना यादव, उमाशंकर कुशवाहा, राजनाथ सिंह यादव, सर्वेश यादव, पंकज यादव, धर्मदेव यादव, रामप्रताप यादव आदि शामिल रहे।

विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का 15 सितंबर को होगा निरीक्षण

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल पर वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना अंतर्गत गाजीपुर सिटी-यूसुफपुर (20 किमी) रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके उपरांत मुहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल बस 15 सितम्बर गुरुवार को इस विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक एवं वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय समेत निर्माण संगठन व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान गाजीपुर सिटी- यूसुफपुर रेल खण्ड पर नवनिर्मित दोहरीकृत लाइन (विद्युतीकरण सहित) पर अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नए ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी। क्षेत्रीय जनता को चेतावनी दी जाती है कि वह रेलवे ट्रैक एवं ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। आम जनता से अनुरोध है कि इस दौरान इस दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न जाएं और ना ही अपने बच्चों अथवा अपने पशुओं को ट्रैक पर जाने दें। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

निपुण भारत मिशन की सफलता को लेकर प्रशिक्षित किए जा रहे शिक्षक

गाजीपुर। निपुण भारत मिशन के लिए ब्लॉक स्तरीय शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी देवकली में प्रारम्भ हो गया है। चौथे दिवस प्रशिक्षण की शुरुवात एडी बेसिक कमल किशोर सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली उदयचं राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। ब्लॉक के 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण 50-50 बैच में किया जा रहा है। प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं सत्रवार संचालन का अनुश्रवण एडी बेसिक कमल किशोर सिंह ने किया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के कारण लर्निंग गैप की भरपाई करने, निपुण भारत मिशन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बाइस सप्ताह, महत्वपूर्ण गतिविधियां तथा प्रभावी शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में बताया। शासन द्वारा निपुण भारत मिशन को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से कक्षा तीन तक के छात्रों में भाषा व गणित (बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान) की आयु व कक्षानुरूप दक्षता विकसित करने के लिए विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं शिक्षण सामग्रियों का उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में भाषा व गणित विषय की वार्षिक, साप्ताहिक एवं दैनिक शिक्षण योजना, विस्तृत व संक्षिप्त योजना, अभ्यास पत्रकों के उपयोग, छात्रों के उपचारात्मक शिक्षण, पुनरावृति व आकलन, वार्षिक एवं साप्ताहिक आंकलन का अंकन प्रिंट रिच सामग्री, पुस्तकालय व रोचक गतिविधियों के उपयोग व क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई। एडी बेसिक महोदय द्वारा बीआरसी का निरीक्षण भी किया गया। प्रशिक्षण में एआरपी पारसनाथ चौहान, रूपेंद्र दूबे, संतोष यादव, धनञ्जय सिंह, केआरपी द्वारा दिया जा रहा है। एडी बेसिक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वह इस प्रशिक्षण के बाद विद्यालय स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें और अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाएं। राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय ने कहा कि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण सत्रवार और शिक्षण प्रदान करेंगे, आपका यह प्रयास निपुण भारत के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। प्रशिक्षण का संचालन अशोक यादव व धनञ्जय सिंह ने किया।

जहरीले जन्तु के काटने से युवक की मौत

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा में गांव में 14 सितंबर की रात जहरीले जन्तु के काटने से एक युवक की मौत हो गई। वह गाजीपुर शहर में रहकर एक बोरिंग मेकैनिक के यहां मजदूरी का करता था। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी 21 वर्षीय दुर्गेश शर्मा 21 बीती रात गाजीपुर मे बिशैले जन्तु के काटने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकिन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक इन दिनों गाजीपुर मे रहकर एक बोरिंग मेकैनिक के यहां मजदूरी करता था। बताया जाता है कि बढ़नपुरा गांव निवासी संजय शर्मा का पुत़ गाजीपुर मुख्यालय पर रहकर मजदूरी का कार्य करता था।रोज कि भांती वहां रात मे खाना खाने के बाद कमरे में सोया था। इसी बीच किसी बिशैले जन्तु ने काट लिया। तभी जागने पर उठकर देखा कुछ काटा है।इसके बाद फिर सो गया।कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ती देख उसके अगल बगल सो रहे लोगों ने उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। चौकी ईंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक अविबाहित था और गाजीपुर नगर में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। 

थाली पर गिरने से 5 वर्षीय बालक का कटा गर्दन, मौत

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में गागल नीबू के छोटे पेंड़ से गिरने से चूल्हे पर रखे बर्तन पर गर्दन कटने से एक अबोध बालक की मौत हो गयी। नारायण राजभर का 5 वर्षीय पुत्र अंकुर आंगन में लगे गागर के पेड़ पर चढ़कर दीवार के सहारे गागर का फल तोड़ रहा था। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे चूल्हे पर रखी थाली से उसकी गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से  परिजन में कोहराम मच गया। परिजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

वृध्दाम्बिका मां से संघ प्रमुख के लिए महामंडलेश्वर ने की प्रार्थना

गाजीपुर। आविर्भाव दिवस के अवसर पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ गाजीपुर के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति ने संघ प्रमुख डा.मोहन भागवत को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन के लिए मां बुढ़िया माई से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा मां भारती के लिए समर्पित उनका जीवन राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सर्वविदित है कि 11 सितंबर को दुनिया के सबसे विशाल सांस्कृतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया डा. मोहन मधुकर भागवत का आविर्भाव दिवस (जन्मदिवस) है। भगवान सिद्धेश्वर एवं मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद तथा कृपा उनके ऊपर अहर्निश बनी रहे। वह स्वस्थ और दीर्घायु हों। ऋषिप्रवर भागवत जी का विशाल व्यक्तित्व एवं उनके सद्प्रयास के कारण ही राष्ट्र भारत हीनता के भाव को मिटाकर स्व के बोध से परम् वैभव सम्पन्न राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रयत्नशील है। आपके द्वारा भारतीय जीवन मूल्यों को बनाए रखने तथा राष्ट्रीय चरित्र को गढ़ने में किए गए योगदान के लिए सनातन हिन्दू समाज ऋणी है।राष्ट्र भारत आज अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ दुनियां के समक्ष मस्तक ऊंचा करके खड़ा है। निःसंदेह यह प्रत्येक भारतीय के पुरुषार्थ से संभव हुआ लेकिन इस पुरुषार्थ को जगाने तथा हिन्दू समाज के अंदर आत्मविश्वास पैदा करने में युगपुरुष मोहन मधुकर भागवत ने महती भूमिका का निर्वहन किया है। मां भारती के अनन्य उपासक डा.मोहन भागवत को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। खण्डित भारत को पुनः अखण्ड भारत बनाने के लक्ष्य संधान में मां वृद्धांबिका सहायक हों।

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का मना 57 वां शहादत दिवस

गाजीपुर। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का 57वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव धामपुर में मनाया गया। यह कार्यक्रम उनकी स्मृति में बने शहीद पार्क में आयोजित किया गया। 1965 के भारत-पाक युद्ध (India Pakistan War) में अमेरिका निर्मित अजेय समझे जाने वाले 7 पैटर्न टैंक को अब्दुल हमीद ने अपनी वीरता बल पर रिकॉयलेस गन से नष्ट कर दिया था। 10 सितंबर 1965 को उन्हें शहादत प्राप्त हुई। सांसद अफजाल अंसारी ने सेना भर्ती के लिए सैन्य अधिकारियों से गाजीपुर में पूर्व की भांति सेना भर्ती कैंप आयोजित करने की अपील की। अब्दुल हमीद को 1965 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई में खेमकरन सेक्टर में पाकिस्तान के कई पैटन टैंक को नष्ट करने के लिए परमवीर चक्र मिला। सेना की 4 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में तैनात अब्दुल हमीद ने अमेरिकी पैटर्न टैंकों के अपनी रिकॉयलेस गन से नष्ट कर दिया था। अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर उनके गांव धामूपुर में आयोजित कार्यक्रम में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी, जनरल ऑफिसर इन कमांड, इलाहाबाद के मेजर जनरल जेएस बैसला सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर मंच से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद अंसारी ने कहा कि देश के प्रति गाजीपुर के लोगों में जज्बा है। साथ ही इस जनपद की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी है कि यहां के लोगों की कद काठी सेना में भर्ती के लिए मुफीद है। सांसद अंसारी ने आगे कहा कि गाजीपुर एक ऐसा जनपद रहा है, जहां के वीरों की कुर्बानियों की एक लंबी फेहरिस्त है। जैसे पहले हर साल- 2 साल के अंतराल पर सेना भर्ती के लिए गाजीपुर में विशेष कैंप का आयोजन होता था, उसे फिर से शुरू किया जाए। पिछले कुछ वक्त से विशेष भर्ती अभियान बंद है, जिसके कारण जनपद के युवाओं में मायूसी है। सांसद अंसारी ने मंच से सैन्य अधिकारियों से अपील की, कि जब भी सेना भर्ती का अभियान शुरू किया जाए, भले ही वह अग्निवीर योजना के तहत ही हो, तो गाजीपुर में भी भर्ती अभियान के तहत भर्ती कैंप लगाया जाए। गाजीपुर के सैनिकों की शौर्यता का बखान करते हुए सांसद अंसारी ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर जो चीन की तरफ से छेड़छाड़ हो रही है, उससे निपटने के लिए भारतीय सेना की कोई भी टुकड़ी सक्षम है। कहा कि जिस यूनिट में गाजीपुर के सैनिकों की तैनाती हो, उस यूनिट को भी भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात कर देना चाहिए, वह चीन के सैनकों को माकूल जवाब दें देंगे।   जनरल ऑफिसर इन कमांड इलाहाबाद के मेजर जनरल जेएस बैसला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के देश के वीरों ने देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। इन्होंने अपने कर्म को ही अपना धर्म माना। हमें उन वीर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इंसान जिस भी क्षेत्र में हो, उसे कर्मठता से देश हित में काम करना चाहिए। अब्दुल हमीद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मेजर जनरल बैसला ने कहा कि 1965 के युद्ध मे भारत-पाकिस्तान लड़ाई में खेमकरन सेक्टर में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर सेना की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है, जिस तरह से समाज के हर तबके के लोग उनके शहादत दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए है, यह गर्व का विषय है।