Bakwas News

थाली पर गिरने से 5 वर्षीय बालक का कटा गर्दन, मौत

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में गागल नीबू के छोटे पेंड़ से गिरने से चूल्हे पर रखे बर्तन पर गर्दन कटने से एक अबोध बालक की मौत हो गयी।

नारायण राजभर का 5 वर्षीय पुत्र अंकुर आंगन में लगे गागर के पेड़ पर चढ़कर दीवार के सहारे गागर का फल तोड़ रहा था। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे चूल्हे पर रखी थाली से उसकी गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से  परिजन में कोहराम मच गया। परिजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment