Bakwas News

पूर्वी उप्र में शिक्षा का एक स्तम्भ बना हुआ है गाजीपुर जनपद : योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर पीजी कॉलेज परिसर में सीएम ने बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण।  कहा : गौरवशाली है गाजीपुर का अतीत। गाज़ीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने पीजी कॉलेज परिसर स्थित बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।   इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस गाजीपुर में शिक्षा की अलख जगाने वाले बाबू राजेश्वर सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह ने 1957 मे गाजीपुर डिग्री कालेज की स्थापना की जो आज पीजी कालेज के रूप में लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं का एक उत्तम शिक्षा का केन्द्र बनकर पूर्वी उप्र में गाजीपुर जनपद के लिए शिक्षा का एक स्तम्भ बना हुआ है। मैं इसके लिए उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।   महाविद्यालय परिवार को इसके लिए हृदय से धन्यवाद भी देता हूं। बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह से हम लोगों के आत्मीय संबंध थे। संयोग ही है यह महाविद्यालय पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंध था। बाबू राजेश्वर सिंह का गोरक्षपीठ से जो जुड़ाव चलाओ वह आजीवन रहा। सीएम ने कहा गाजीपुर का अतीत बेहद गौरवशाली है। महर्षि विश्वामित्र की धरती ने राक्षसों का दमन किया है। महर्षि विश्वामित्र की वजह से ही आर्यावर्त एक सूत्र में बंधा। हम विरासत का सम्मान करते हैं। इसलिए गाजीपुर में बने मेडिकल कालेज का नाम महर्षि विश्वामित्र के नाम समर्पित है। बीच के कालखण्ड में गाजीपुर के पहचान को धूमिल करने की कोशिश की गई। बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा लोगों को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।   सीएम योगी ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा अच्छे, प्रतिभाशाली युवा हैं। युवाओं को तकनीकी रूप से शिक्षित करने में सरकार जुटी हुई है। युवाओं की शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने का प्रयत्न कर रही है। स्वरोजगार और परम्परागत रोजगार को लेकर सरकार कार्यक्रम चला रही है। सरकार युवको को नौकरी, रोजगार मुहैया कराने में जुटी है।   कार्यक्रम में एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के अलावा उपाध्यक्ष पिछड़ावर्ग आयोग प्रभुनाथ चौहान, जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाजीपुर सरिता अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पूर्व विधायक अलका राय, सुनीता सिंह, सुभाष पासी, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पितृपक्ष मेला 2022: सीएम नीतीश बोले- फल्गु में आया पानी, अब अक्टूबर तक घर-घर गंगा का जल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया में रबर डैम का लोकार्पण तो किया ही,  फल्गु नदी और विष्णुपद मंदिर में पूजा भी की। सीता कुंड भी गए। एक-एक काम को बारीकी से देखा। मंच से सीएम ने कहा कि अब फल्गु नदी में पानी आ गया है। अक्टूबर तक गंगा का जल घर-घर मिलेगा। गंगा का जल यहां लाकर सुरक्षित रखा जाएगा और फिर इसकी आपूर्ति की जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा कि गया सबसे पौराणिक शहरों में से एक है। इसलिए हम इसे गयाजी कहते हैं। पितृपक्ष में यहां लाखों लोग आते हैं। उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिले, इसके लिए हमेशा अधिकारियों को निर्देश दिया गया। पशुओं को किनारे रखने को कहा गया। सीएम ने एक महिला श्रद्धालु की बात भी बताई, जिसमें महिला ने दिल्ली जाने के दौरान पितृपक्ष में व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। सीएम ने कहा कि अब व्यवस्था बहुत ठीक हो गई है तो यकीन मानिए श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। पितृपक्ष मेले का हुआ शुभारंभ पितृपक्ष मेला-2022 का उद्घाटन गुरुवार को हो गया। गयाधाम के विष्णुपद मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच विश्व प्रसिद्ध मेले का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेले का उद्घाटन किया। सीएम और डिप्टी सीएम गुरुवार की दोपहर बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचे। सबसे पहले गर्भगृह में विष्णुचरण के दर्शन-पूजन किए। पूजन के बाद सभा मंडप में पितृपक्ष मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक विष्णुपद मंदिर में रहे। सीएम का काफिला विष्णुपद से करीब 3.55 बजे रवाना हुआ। अब साथ चलना है, रुकना नहीं है: तेजस्वी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संबोधन शुरू किया तो खूब तालियां बजीं। उन्होंने रबर डैम के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कहा- सात निश्चय, जल जीवन हरियाली, रोजगार की बात चल रही है। सीएम ने निर्देश दिया है। जो जिम्मेवारी मिली है, वही भारी है। मेरी कोई इच्छा नहीं है। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम जुमला नहीं, काम करते हैं। कुछ लोग दो करोड़ रोजगार दे रहे थे। वे आज कहां हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2016 में मुख्यमंत्री के साथ गया आए थे। यह मेरा सौभाग्य है कि इस मौके पर यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अब साथ चलना है तो रुकना नहीं है, चलते चलना है। नीतीश जी प्रधानमंत्री बनेंगे, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री: मांझी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मगही में संबोधन कर लोगों का दिल जीत लिया। कहा, जब नीतीश जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो मुख्यमंत्री तेजस्वी ही बनेंगे। उन्होंने कहा, फल्गु में पानी आ गया और गंगा का पानी भी यहां पहुंच रहा है। अब केवल फल्गु के दोनों किनारे सड़क बनाने की जरूरत है। मांझी ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की कामना की। देश में फल्गु के रबर डैम की चर्चा: संजय झा जल संसाधन व जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि इस रबर डैम की चर्चा पूरे देश में हो रही है। 2020 सितंबर में इसका शिलान्यास हुआ और एक साल पहले ही काम पूरा कर लिया गया। इस बीच मुख्यमंत्री ने गया आकर निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री का असाधारण नेतृत्व: विजय चौधरी वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नेतृत्व साधारण हो तो उपलब्धियां साधारण होती हैं। लेकिन नेतृत्व असाधारण हो तो उपलब्धियां भी असाधारण होती हैं। फल्गु में तो पानी पहुंचा ही, अब समतल स्थानों से पहाड़ों पर गंगा का पानी पहुंचेगा। ऐसा नेतृत्व हमलोगों को मिला है, हम सभी भाग्यशाली हैं। इस मौके पर जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने सबों का स्वागत किया।      

रेलवे लाइन के 38 कर्मचारियों की करायी गयी मेडिकल जांच

गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर पर विभाग के लाइन कर्मचारियों के लिए गुरुवार 8 सितम्बर को स्वास्थ्य जांच शिविर लगायी गयी। इसमें कुल 38 लाइन कर्मचारियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी., कद और वजन मापा गया। कुलं 5 कर्मचारियों को ब्लड शुगर व 4 कर्मचारी हाई बीपी, हाइपर टेंशन से ग्रसित पाये गये।   मंडल के चिकित्सकों ने रोगग्रस्त कर्मचारियों को समुचित उपचार के लिए गहन परामर्श व आवश्यक दवाएं दी। मालूम हो कि रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराये जाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनंदा चतुर्वेदी के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय की टीम ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर को लगाया था। इस शिविर में मंडल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा. आशीष कुमार गुप्ता, पैरामेडिकल टीम में पवननाथ सिंह यादव, पवन वर्मा, मुहम्मद गरीब आदि ने योगदान दिया।   इस दौरान गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल के जवानों आदि कर्मचारी मौजूद रहें। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

टहल रहे लोगों को बेकाबू कार ने रौंदा, तीन की मौत

तीन लोगों ने भाग कर बचाई जान घटना से मृतकों घर मचा कोहराम गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिठ्ठापारा गांव के पास गुरुवार की सुबह फोरलेन पर टहल रहे लोगों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही गांव निवासी अच्छेलाल यादव, विनोद यादव, दिवाकर की मौत हो गई। वहीं दो लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ तीन-तीन मौतों से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुटी रही। गांव के पास ही वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन होने के चलते प्रतिदिन भोर में लोग इस पर टहलते हैं। वहीं गुरुवार 8 सितंबर की भोर में भी लोग टहलने निकले थे। दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के ग्रुप में छह लोग थे। यह सभी हाइवे पर कुछ दूर पहुंचे ही थे कि वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित हो गई। इधर तेज रफ्तार कार को अपनी ओर आता देख टहल रहे तीन लोग सड़क के दाहिनी तरफ भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन उनमें से तीन लोगों को कार रोते हुए आगे निकल गई। घटना में दो लोग सड़क पर इधर-उधर छिटक गए, जबकि विनोद कार के बोनट में फंस गए। इसके बाद कार दाहिनी तरफ डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गंभीर चोट आने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भारी छूट गई।

गया इंजीनियरिंग कॉलेज में एमबीबीएस परीक्षा शुरू

गया। गया अभियंत्रण महाविद्यालय में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्रों का परीक्षा आज से प्रारंभ हुआ है|प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि यह परीक्षा कदाचार मुक्त हो एवं छात्रों को कोई अन्य परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। अगर कोई छात्र कदाचार में संलिप्त पकड़े गए तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मीडिया प्रभारी प्रो राहुल कुमार ने बतलाया बतलाया की आज का परीक्षा सेंटर सुप्रीटेंडेंट प्रो गिरजानंदन शर्मा के देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । आज के परीक्षा में कुल 96 छात्रों ने भाग लिया। यह परीक्षा 06 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा।

सीएसपी संचालक के खाते से उड़ाए 70 हजार रुपए

महकार थाना के कुरवा में एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। करहरा में सीएसपी का संचालन करने वाले नागेंद्र कुमार के एटीएम से 70 हजार रुपया अवैध तरीके से निकाल लिया। इस बाबत नागेंद्र ने महकार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लिखित शिकायत के अनुसार वह अपने केंद्र पर ग्राहकों को पैसा देने के लिए कुरवा के एटीएम से पैसा निकालने आए थे। 20 हजार रुपया निकालने के बाद उनका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया, जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति जो तथाकथित तौर पर पैसा निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। उसने उनसे एटीएम से बाहर आने को कहा, लेकिन जब नागेंद्र ने उन्हें बताया कि उनका कार्ड मशीन में फंस गया है। तब उसी व्यक्ति ने नागेंद्र का एक फर्जी गार्ड से फोन पर बात कराया। गार्ड ने उन्हें बताया कि आपको खिजरसराय मुख्य ब्रांच आना होगा। जिसके बाद वह अपना कार्ड उसी स्थिति में मशीन में फंसा हुआ छोड़कर खिजरसराय चले गए। मुख्य ब्रांच पहुंचने से पहले ही उनके मोबाइल पर 70 हजार निकासी का मैसेज आ गया, जिसकी शिकायत थाने में की गई।

हड़ताली कर्मियों ने नहीं निकालने दिया सफाई वाहन, बैरंग लौटे अधिकारी

निगम स्टोर के पास पहुंचे लोगों और सफाई वाहनों को निकालने के लिए गए प्राइवेट ड्राइवरों को हड़ताली कर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा प्राइवेट चालकों को स्टोर में कुछ समय के लिए बंधक भी बना लिया गया था। निगम स्टोर के पास हड़ताली कर्मियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, निवर्तमान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव व डीएसपी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने मांगो पर अड़े रहे। इधर, निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में चौतरफा गंदगी बजबजा रही है। वहीं पितृपक्ष मेला को देखते हुए हड़ताल के 11 वें दिन प्रशासनिक अमला ने गया स्टेशन रोड निगम स्टोर में हड़तालियों को काफी समझाया गया, लेकिन हड़तालियो के आगे प्रशासनिक अमले में शामिल अधिकारियों की एक नहीं चली।

जाप पार्टी के तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर शुरू

जन अधिकार पार्टी का तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से बोधगया में शुरू हो गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, संयोजक राजीव कुमार कन्हैया, सह संयोजक विनोद कुमार मरांडी, भवानी सिंह ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान किया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार का समर्थन करते दिखे और मोदी सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस की नीतियों की वजह से देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मौजूदा केंद्र सरकार नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा रही है। देश को भाजपा मुक्त बनाने में जाप विपक्षी एकता को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश से भाजपा मुक्त करने का जो संकल्प लिया है, पार्टी उस फैसले के साथ खड़ी हैं। चिंतन शिविर में राज्य के विभिन्न हिस्से से 350 लोगों ने भाग लिया।

बहुचर्चित देवकली पम्प कैनाल लूटकांड में माफिया डॉन बृजेश सिंह की हुई पेशी

गाजीपुर। बहुचर्चित देवकली पम्प कैनाल लूट कांड के मामले में मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शरद कुमार चौधरी के न्यायालय में गवाह अफरोज खान जिला जेल से गवाही के लिए पेश हुआ। आरोपी बृजेश सिंह भी हाजिर अदालत थे। उनकी मौजूदगी में गवाह अफरोज का बयान अंकित हुआ और जिरह की कार्रवाई शुरू हुई ।   शेष जिरह के लिए 13 सितम्बर की तिथि नियत की गई । गवाह ने अपनी सुरक्षा मुहैया कराने के बाबत अर्जी दी। जिसे न्यायालय सुनवाई के लिए 7 सितम्बर की तिथि नियत की है। बताते चले कि 3 दिसम्बर 1990 को सुबह 7:30 बजे सरफराज अंसारी सैदपुर थाना इलाके में नहर में निर्मित कार्य कर रहा था। तब तक एक नीली मारुति कार से आरोपी त्रिभुवन सिंह विजयशंकर सिंह व बृजेश सिंह व दो अज्ञात व्यक्ति राइफल से लैस होकर आ गए और पकड़कर मारने पीटने लगे और सरफराज के बैग में रखे रुपये को लूट लिए। दहशत पैदा करके मजदूरों को भगा दिए। इसके बाद साइड पर खड़ी ट्रक के टायर में गोली मार कर टायर को फाड़ दिए और उसके सहयोगी को थप्पड़ से पिट कर भगा दिए।   वादी की सूचना पर थाना सैदपुर में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। उसी मुकदमे में अफरोज खान की गवाही हुई हैं। अफरोज खा किसी अन्य मामले में जिला कारागार में निरूद्ध चल रहा है।

बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में गवाह की नहीं हो सकी जिरह

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम एमपी एमएलए कोर्ट रामशुध सिंह की अदालत में 21 वर्ष पुराने बहुचर्चित मुहम्मदाबाद थाना के उसरी चट्टी हत्याकांड में अभियोजन की तरफ से मंगलवार को गवाह रमेश राम की जिरह पूरी नहीं हो सकी। शेष जिरह के लिए 13 सितम्बर की तिथि नियत की गई। उक्त कार्रवाई के दौरान सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान आरोपी बृजेश सिंह हाजिर अदालत न्यायालय में उपस्थित थे। जिरह हेतु 13 सितम्बर की तिथि नियत की गई। बताते चले कि 15 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी अपने निर्वाचन छेत्र मऊ जा रहा था। करीब 12:30 बजे दिन में उसरी चट्टी पर उनके काफिले पर पहले से तैयार हमलावरों ने स्वचलित हथियारों से फायरिंग किये। जिसमे मुख्तार अंसारी के सरकारी गनर रामचंदर उर्फ प्रदीप की मौके पर मृत्यु हो गई और वही रुस्तम उर्फ बाबू जो घायल हो गया था। दौरान इलाज उसकी भी मौत हो गई । हमलावरो में से एक कि मौत हो गई थी । गोलीबारी केे दौरान मुख़्तार अंसारी के साथ चलने वाले हमराहियों को भी चोट आई थीं। इस मामले में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह को नामजद करते अन्य 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना उपरांत पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया, जिसमें से दो आरोपी की विचारण के दौरान मौत हो गई।