गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा में गांव में 14 सितंबर की रात जहरीले जन्तु के काटने से एक युवक की मौत हो गई। वह गाजीपुर शहर में रहकर एक बोरिंग मेकैनिक के यहां मजदूरी का करता था। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी 21 वर्षीय दुर्गेश शर्मा 21 बीती रात गाजीपुर मे बिशैले जन्तु के काटने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकिन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक इन दिनों गाजीपुर मे रहकर एक बोरिंग मेकैनिक के यहां मजदूरी करता था।
बताया जाता है कि बढ़नपुरा गांव निवासी संजय शर्मा का पुत़ गाजीपुर मुख्यालय पर रहकर मजदूरी का कार्य करता था।रोज कि भांती वहां रात मे खाना खाने के बाद कमरे में सोया था। इसी बीच किसी बिशैले जन्तु ने काट लिया। तभी जागने पर उठकर देखा कुछ काटा है।इसके बाद फिर सो गया।कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ती देख उसके अगल बगल सो रहे लोगों ने उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। चौकी ईंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक अविबाहित था और गाजीपुर नगर में रहकर मजदूरी का कार्य करता था।