Bakwas News

अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल को एसडीएम ने किया सील

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर शुक्रवार को ब्लाक बाराचवर के लठ्ठूडीह गांव में अवैध रूप से संचालित शिवन क्लीनिक पर उपजिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा उमेश कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रजत कुमार व थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर के साथ  छापेमारी की कार्रवाई की है।   छापेमारी के दौरान क्लीनिक की संचालिका निशा गुप्ता ने किसी भी प्रकार का अभिलेख व पंजीयन प्रमाण-पत्र टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया। इस क्रम में तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रहे शिवम क्लीनिक को सील कर इसकी संचालिका के विरुद्ध सुसंगत धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया। इस कार्रवाई से अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा।

दुर्गा पूजा पंडाल व सजावट के लिए करा लें विधुत कनेक्शन, वरना होगी कार्रवाई

गाजीपुर। बिजली विभाग ने सभी पूजा समितियों को नोटिस जारी कर अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने को कहा है। बिजली विभाग पूजा पंडालों के लिए अस्थाई बिजली का कनेक्शन देता है, इसके बावजूद अभी तक किसी दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा के दौरान विद्युत उपभोग के लिए कनेक्शन नहीं लिया है। अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडाल को छोड़ दें, तो शहरी क्षेत्र में 62 पूजा पंडाल बनाए गए हैं। सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को पत्र हस्तगत कराते हुए आवश्यक विद्युत कनेक्शन लेने को बोला गया है।   सभी पूजा पंडालों को यह भी हिदायत दी गई है कि किसी भी बिजली के तार के नीचे पंडाल को सजाया जाए और पूजा पंडालों की वायरिंग विद्युत सुरक्षा निदेशालय के कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण हासिल कर लिया जाय। अब हम लोग चेकिंग अभियान चलाकर सभी पूजा पंडालों के कनेक्शन की जांच करेंगे। अवैध कनेक्शन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी पूजा पंडाल द्वारा विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया है।

बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 9 पर एफआईआर

गाजीपुर। विद्युत विभाग की ओर से 30 सितंबर गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले कुल 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश के निर्देशन पर शहर के मिश्रबाजर में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे चार लोगो को अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करने पर एवम पांच लोगो पर मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करने पर बिजीलेंस थाने रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया वही एक लाख से ऊपर दस बड़े बकायेदारों की मौके पर लाइट खोलते हुवे सख्त चेतावनी देते हुवे अधिशाषी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि बिना पैसा जमा किए बगैर अगर लाइट जोड़ी गई तो सीधे 138 बी में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।   आगे उन्होंने यह भी बताया कि चेकिंग के दौरान पांच उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया भी सात लोगो का विधा परिवर्तन किया गया और यह चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा जितने भी दस हजार से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ता है वे लोग जल्द से जल्द अपने बकाया बिल का भुगतान नजदीकी कैश काउंटर पर जाकर कर दे। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से एसडीओ सत्यम त्रिपाठी, जेई अविनाश सिंह सहित विद्युत विभाग की समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

परिजनों के हंगामा पर बच्चे को बंद बोरे में छोड़ भागे चोर

गाजीपुर । बच्चा चोरों का आतंक गहराने लगा है, त्योहारों के मौसम में जहां लोग दैनिक दिनचर्या के साथ त्योहारों के काम में व्यस्त  हैं, ऐसे में कोतवाली गाजीपुर थाना क्षेत्र के टाउन हाल मोहल्ले में बच्चा चुराकर भागते एक चोर की घटना प्रकाश में आई है। आरोप है कि एक शातिर बच्चा चोर मोहम्मद ईशान के घर में घुसा और पलंग पर सो रहे 11 महीने के मासूम बच्चे को गोदी में उठाया और बोरे में भरकर जाने लगा, तभी बच्चे की मां ने उसे देख लिया और अनजान आदमी को बच्चा उठाते देखकर शोर मचाने लगी, और तेजी उस ओर लपकी लेकिन बच्चा चोर ईट से महिला पर वार कर दिया, जो उसकी बांह में लगा, और बच्चे समेत बोरा वही फेंक दिया, और छत के रास्ते बंदर की तरह छलांग और कुलांचे मारते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने औरतों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले में उस चोर को खोजा, लेकिन चोर भाग चुका था, इसके बाद टाउन हाल के क्षेत्र में बच्चा चोर के इस वारदात से लोगों में डर और अफवाहें फैल गयी है, लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं घबराए हुई हैं और इस मामले की पूरी रिपोर्ट थाना कोतवाली में पीड़ित पक्ष ने दर्ज कराई है पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस तरह के आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

मजदूरों का पसीना सूखने से पहले उनकी मजदूरी दे दी जाय : आर्यका अखौरी

गाजीपुर।  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित  विकास कार्यकार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में 28 सितम्बर बुधवार को हुई। इसमें जिलाधिकारी ने  मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों में मजदूरों के भुगतान में हो रही लापरवारही पर 4 विकास खण्डों के टीए का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोकने का निर्देश दिया है। कहा कि मजदूरों का पसीना सूखने से पहले उनकी मजदूरी दे दी जाये। जिलाधिकारी जनपद के 28 विभागों व 16 विकास खण्डों में संचालित विकास कार्यकार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे समस्त बिन्दुओं की जानकारी ली। इसमें कई विकास खण्डों की प्रगति धीमी  और कई ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी जतायी।   4 विकास खण्डों सादात, करण्डा, बिरनों, देवकली में मनरेगा कार्यों में मजदूरों के भुगतान पेडिंग होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित टीए का वेतन रोकने का निर्देश दिया। कहा कि मजदूरों का पसीना सूखने से पहले उनकी मजदूरी दे दी जाये, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।  मनरेगा के तहत जो भी कार्ययोजना बनी है, उसे निश्चित समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय, ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके। उन्होंने वर्ष 2020-21 व वर्ष 2021-22 के अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास की  रिकवरी कराने का निर्देश दिया।   कहा कि खण्ड विकास अधिकारी, सचिव व ग्राम प्रधान संग प्रतिदिन बैठक करते हुए, यह निर्देशित करें कि  शासन की किसी भी  योजना में यदि किसी भी तरह की धन उगाही की सूचना मिलती है, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासों की  एक जिला स्तरीय कमेटी बनाकर जांच का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी स्वयं आवास योजना में पात्रों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर उन्हें किसी भी व्यक्ति या दलाल को पैसे देने से रोकेंगे तथा  यह बतायेंगे कि यह आवास उनके पात्रता के क्रम में उन्हें मिली है। उन्होंने अधूरे सामुदायिक शौचालयों को 15 अक्टूबर तक पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर  का निर्देश दिया। कहा कि हैण्डओवर हुए सामुदायिक शौचालय अपने रोस्टर के अनुसार  क्रियाशील रहे, यह जिला पंचातय राज अधिकारी की जिम्मेदारी है। इसे वह बराबर चेक करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में विभागीय विकास परक योजनाओं  को समय से पूरा करने के सख्त निर्देश दिया।   जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र व्यक्तियों को त्वरित गति से लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। यह भी कहा कि पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहने पाए। आईजीआरएस  की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिया कि यदि किसी भी विभाग के शिकायत पत्र का निस्तारण निर्धारित समयांतराल में नहीं की जाती है, तो वह वह डिफाल्टर होता है, तो इसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारी का होगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयांतराल में गुणदोष के आधार पर करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन निर्माण, अन्त्येष्टि स्थल निर्माण, ओडीएफ प्लस की प्रगति, ग्राम पंचातय सचिवों के विरूद्ध लंबित कार्यवाही, वृद्धा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान,  छात्रवृत्ति, निराश्रित विधवा पेंशन, कन्या  सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, हर घर जल योजना, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, पीएचसी निर्माण, टीकाकरण की प्रगति, परिवार नियोजन, पोषाहार वितरण, आपरेशन कायाकल्प, एमडीएम संचालन,  डीडीयूजीकेवाई की प्रगति, मत्स्य विकास, औद्यानिक मिशन, निराश्रित गौ-वंश आश्रय स्थलों के संचालन व सत्यापन, लम्पी वायरस, फसल बीमा, सोलर पम्प स्थापना, नहरों की सील्ट सफाई, संचालन की स्थिति, राजकीय नलकूप की स्थापना एवं संचालन की स्थिति, सोलर लाईटों की स्थापना, पर्यटन विकास व अन्य विभागीय योजनों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।   इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविन्द, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार के अलावा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

गाजीपुर । जिला कारागार गाजीपुर का 27 सितंबर को जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह-द्वितीय,  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बौत्रे ने संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण किया। जहां जनपद न्यायाधीश ने कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उनके खान-पान एवं साफ-सफाई के बारे में पूछताछ की। स्टाक रजिस्टर की जांच की गयी। सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया। बैरकों में बन्दियों के कार्ड पर अगली पेशी का दिनांक को चेक किया गया। कारागार में बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली गई।   पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा में मोबाइल का प्रवेश नहीं होने पाये। इसका रोस्टर बनाकर सख्ती से जांच की जाए। अधिकारियों ने महिला बन्दी गृह में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की। इस दौरान कारागार के जेल अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

गौ मांस के साथ दस लोग किए गए गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने सोमवार की सुबह गौ मांस के साथ दस लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। शहर कोतवाली में प्रेसवार्त में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त लंबे समय से तस्करी के कार्य कर रहे थे।   एसपी ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह करीब 5:00 बजे सदर सीओ के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम को सदर के खुदाई चौकी क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी के टाल पर कुछ लोगों द्वारा गोवंशी पशुओं क्रूरतापूर्वक हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस ने उस स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 20 कुंटल गौ मांस, एक पिकअप, 13 बाइक बरामद किया।   गिरफ्तार अभियुक्तों में सदर कोतवाली क्षेत्र के कुद्दूस पुत्र नसीर निवासी काजी मण्डी, गुलान मुहिद्दीन पुत्र बल्लू निवासी खुदाईपुरा, मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद यासीर निवासी तेलपुरा, सोनू पुत्र हफीज निवासी खुदाईपुरा, गुड्डू पुत्र हफीज निवासी खुदाईपुरा, महबूब आलाम पुत्र हजीज हुल्लाह निवासी नुरुद्दीनपुर, कलीम अहमद पुत्र वसीम अहमद निवासी खुदाईपुरा, मोहम्मद मुस्लिम पुत्र स्व जलीम अहमद निवासी खुदाईपुरा, इकराम उर्फ मुन्ना पुत्र असलम निवासी खुदाईपुरा, सबीर अहमद पुत्र स्व कबीर निवासी खुदाईपुरा शामिल है।

सिद्धपीठ हथियाराम मठ में कलश स्थापना संग नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ

गाजीपुर। अध्यात्म जगत में तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को यजमान संग वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन व कलश स्थापना कर नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ किया। नवरात्र पर्यंत चलने वाले इस महोत्सव में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिविधान से हवन-पूजन एवं यज्ञ का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में शतचण्डी महायज्ञ पाठात्मक, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ हवनात्मक के साथ ही अनवरत चलने वाले विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुजन हवन कुण्ड में आहुति देने के सााथ ही यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर मन्नतें मांग रहे हैं। माता सिद्धिदात्री एवं बुढ़िया माई के दर्शन-पूजन का क्रम अनवरत चल रहा है। महामण्डलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज के प्रवचन का श्रवण कर तथा अनवरत चल रहे भण्डारा से लोग प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य कर रहे हैं। इस अनुष्ठान में स्वजनपद समेत देश के कोने-कोने से शिष्य-श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।   महामण्डलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति ने नवरात्र की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि आदि शक्ति माँ दुर्गा की सच्चे हृदय से की गयी आराधना सदैव फलदायी होती है। संसार को चलाने के लिए शिव के साथ ही शक्ति की भी जरूरत है। नवरात्र में आदि शक्ति के अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना का विधान है। उन्होंने लोककल्याणार्थ आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान का जनता से लाभ लेने का आह्वान किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन सुबह से शाम तक पूजन-अर्चन, हवन तथा यज्ञ संम्पादित हो रहा है। नवरात्रि के पावन पर्व पर यज्ञानुष्ठान से समूचे क्षेत्र का माहौल देवीमय बना हुआ है।

पीस कमेटी की बैठक में डीएम ने की शांति की अपील

गाजीपुर। आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में 24 सितम्बर शनिवार को सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की उपस्थिति में की गयी। इसमें शामिल सभी धर्मगुरूओं और प्रबुद्धजनों से नवरात्र, दशहरा, दीपावली, डाला छठ आदि त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने पर जोर दिया गया। सभी प्रबुद्धजनों, मौलवियों, पुजारियों, मुतवल्लियों आदि धर्मगुरुओं के साथ शान्ति और आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। जिलाधिकारी ने सभी से जनपद में शांति व अमनचौन और गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने पर जोर दिया। कहा कि त्योहार में कोई नयी परंपरा की शुरुआत नहीं होगी, जो पहले से लागू है, यथावत उनका ही पालन किया जाय। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या शोभा यात्रा नहीं निकाली जाये। धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए। जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं करेगा ना ही कोई ऐसी भड़काऊ भाषण देगा, जिससे किसी संप्रदाय, व्यक्तिविशेष की धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचे। उन्होंने जनपद में त्यौहारों केे मद्देनजर साफ-साफाई, प्रकाश, विद्युत, पानी की व्यवस्था, जर्जर सड़क को मरम्मत कराने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा है, इसकी स्वच्छ एवं साफ-सुथरी छवि बरकरार रखने के साथ ही राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। बिना अनुमति कोई भी शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धारा अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक रोहन बी बोत्रे ने कहा कि अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। माहौल खराब करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। भाईचारा, कौमी एकता, गंगा जमुनी तहजीब के लिए हमारा जनपद जाना जाता है। इसेे बरकरार रखना सभी का कर्तव्य है। आपके सहयोग के बगैर यह संभव नहीं है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले कतई नहीं बख्शे जायेंगे। सभी संभ्रांतजनों, धार्मिक गुरुओं के बीच विचार व्यक्त व सहयोग की अपील करने के उपरांत उन्होंने जिला प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आह्रवान किया। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षत, अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

गैंगस्टर मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए सांसद अफजाल अंसारी

गाजीपुर। बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी गैंगस्टर मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजल पर चार्ज फ्रेम किया। मामले की अगली तिथि 3 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। वर्ष 2007 में मुहम्मदाबाद पुलिस ने भांवरकोल थाना में हुए विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड और वाराणसी के एक मामले में अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर का केस दर्ज था। इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा दिया गया था। उपस्थित नहीं होने पर आज गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा सकता था। जिसको लेकर आज सांसद अफजाल अंसारी कोर्ट में पेश हुए हैं। पूर्व  में सांसद अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा डिस्चार्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसे न्यायालय ने खारिज कर आरोप तय करने के लिए 6 सितंबर की तिथि तय की थी और उक्त मामले में सुनवाई के