Bakwas News

लग्जरी कार द्वारा शराब तस्करी का पर्दाफाश : हरियाणा निर्मित 114 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। स्वाट टीम व थाना बिरनों पुलिस द्वारा 114 बोतल करीब 61.875 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा निर्मित) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक बिरनो शीतल चंद टीम के साथ वांछित अभियुक्त व NBW गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में गश्त पर थे कि एसओजी टीम जनपद गाजीपुर के प्रभारी रामाश्रय राय मोबाइल फोन से सूचना दिए की एक होंडा सिटी कार वाहन संख्या यूपी 78 बीआर 7800 तेज रफ्तार से बिरनो की तरफ जा रही है जिसको रोकने की कोशिश किया रुकी नहीं, प्रभारी निरीक्षक मय हमारा इस सूचना पर लीलापुर बाइपास तिराहा पर पहुंचे तथा उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को तलब कर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग प्रारंभ किया उस गाड़ी के पीछे पीछे यह एसओजी प्रभारी की गाड़ी भी चल रही थी। एसओजी प्रभारी द्वारा बराबर लोकेशन दिया जा रहा था। गाड़ी जब लीलापुर तिराहा बाईपास रोड के पास पहुंची तो बैरिकेडिंग को तोड़कर भागने के प्रयास में अभियुक्त की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी रुक गई। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथुन पांडेय पुत्र स्व0 बृजनाथ पांडेय ग्राम सिधई थाना सहतवार जनपद बलिया बताया तथा भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मैं हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार में बेचता हूं। गाजीपुर होकर भरौली रास्ते से बिहार जाने वाला था गाड़ी में हमारे सीट के नीचे तक तहखाना बना है तथा पीछे वाली सीट के नीचे तक तहखाना बना है उसी में शराब की बोतलें रखा हूं। अभी उसके बताने के अनुसार ड्राइवर की सीट के नीचे और पीछे वाली सीट उठाकर देखा गया तो नीचे अलग से तहखाना बना हुआ है। जिसमें अंग्रेजी शराब की छोटी व बड़ी बोतलें रखी हुई है जिसे बाहर निकाल कर देखा गया तो अंग्रेजी की बड़ी बोतलें STERLING RESERVE B7 मेड इन हरियाणा फॉर सेल इन हरियाणा वनली का लेबल चस्पा है। कुल 51 बोतलें 750 ml व छोटी बोतल पर भी यही लिखा है कुल 63 बोतले 375 ML की । कुल मिलाकर 144 बोतले अवैध शराब मिली । अवैध शराब को कब्जा पुलिस लेते हुए अभियुक्तों द्वारा ले जाने में प्रयुक्त गाड़ी नंबर यूपी 78 बीआर 786 को भी कब्जा पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को विधि प्रक्रिया में न्यायालय रवाना किया गया ।

40 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर पुलिस ने हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार किए गए तस्कर का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वह इनामी अपराधी भी है और पुलिस को उसकी तलाश है।   गिरफ्तार तस्कर को मीडिया के समक्ष पेश कर मामले का खुलासा करते हुए एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि दिलदारनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निरहू गांव के मोर्चा मोड़ के समीप दो तस्कर हेरोइन लेकर पहुंचने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू कर दी। तभी थोड़ी देर में दो युवक आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उनमें से एक को पकड़ लिया वहीं, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।   पकड़े गए तस्कर की तलाशी ली गई तो उसके पास से 415 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरष्ट्रीय कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है। पछताछ में पकड़ा गया तस्कर ने अपना नाम फैजान अहमद बताया, जबकि दूसरा साथी सरफराज भागने में सफल रहा। वह जंगीपुर थाना में 25 हजार रुपए का इनामिया अपराधी भी है। एसपी ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।    

मेदांता पहुंचकर सपा विधायक ने जाना सपा संरक्षक मुलायम सिंह का हाल

गाजीपुर। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत में अब तक कोई खास सुधार नहीं होता दिख रहा है। अभी भी वह मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी बनी है, उन्हें देखने के लिए लगातार सपा नेता व कार्यकर्ता सहित उनके समर्थक पहुंच रहे हैं। इस क्रम में गाजीपुर के मुहम्‍मदाबाद विधायक मन्‍नू अंसारी, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव और पूर्व एमएलसी विजय यादव गुरुग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल जाकर सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर मुलायम सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली। इस संदर्भ में पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव के साथ गरीबों, बेसहारों सहित सपा कार्यकर्ताओं की दुआएं हैं। इसलिए वह जल्द स्‍वस्‍थ हो जाएंगे।

प्रभु राम ने किया बालिका वध, तो हनुमान जी ने लंका को किया खाक

गाजीपुर। अतिप्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में लीला के तेरहवें दिन 3 अक्टूबर शाम 7 बजे लंका मैदान में बन्देवाणी विनायको आदर्श रामलीला मण्डल के कलाकारों ने बालि सुग्रीव लड़ाई,  हनुमान सीता मिलन, लंका दहन और सुग्रीव से मित्रता के प्रसंग का मंचन किया।   लीला के दौरान के दौरान दर्शाया गया कि श्री हनुमान ने श्रीराम, लक्ष्मण को अपने दोनों कंधों पर विठाकर महराज सुग्रीव से मिलवाते हैं, तभी श्रीराम सुग्रीव से मित्रता करने के बाद सुग्रीव से बालि के सम्बन्ध में सारे घटनाओं को सुनकर सुग्रीव बालि के पास भेजते हैं कि जाओ बालि से युद्ध करो। श्रीराम के आदेश पर सुग्रीव बालि के दरवाजे पहुंचकर अपने बड़े भाई बालि को युद्ध के लिए ललकारता है। सुग्रीव भी ललकार सुनकर बालि दरवाजे पर आकर युद्ध की चुनौती को स्वीकार कर युद्ध करता है और सुग्रीव को मारकर अधमरा कर देता है। अंत में वह श्रीराम के पास आता है। जहां श्री राम ने उसे अपना माला पहनाकर अपना बल देकर भेजते हैं। पुनः सुग्रीव बालि को युद्ध के लिए ललकारता है। दोनों में घमासान युद्ध शुरू हो जाता है। श्रीराम युद्ध के दौरान सुग्रीव को हारता देख, वह छिपकर अपने बाणों से बालि का शव कर देते हैं। वह जमीन पर पड़ा श्रीराम से कहता है कि हे प्रभु धर्म हेतु अवतरे हूं गोशाई मोरहू मोहिव्याध की नाई। कहा कि हेराम आप विष्णु के अवतार हैं और आपने मुझे बहेलिये की तरह पेड़ की आड़ में छिपकर मुझे मारा दिया। मेरी दुश्मनी तो सुग्रीव से थी। हम दोनों भाईयों के बीच में आकर ठीक नहीं किया। तब श्रीराम ने कहा कि मैं अयोध्या के राजा दशरथ का पुत्र हूं। राजा पुत्र का कर्तव्य है कि अनुजवधु भार्गनी सुत नारी सुन सठ कन्या समए चारी। और इनहिं कुदृष्टि बिलो-कहि जोई। ताहिबधे कुछ पाप न होहि। श्रीराम के शास्त्रोक्त बाते सुनकर बाली ने कहा प्रभु अब आप इस पापी को अपने धाम भेजने का कष्ट करें।   अंत में श्रीराम बालि को अपने धाम भेज देते हैं। इसके बाद बालि को मारकर किष्किन्धा राज सुग्रीव को सौंप देते हैं। बालि के आग्रह पर बालिपुत्र अंगद को युवराज बना देते हैं। श्रीराम के आदेश को महाराज सुग्रीव आदेश देकर हनुमान को सीता का पता लगाने का आदेश देते हैं। श्री हनुमान सतयोजन समुन्द्र पार कर लंका के कोने-कोने में माता सीता का पता लगाते हैं। अंत में उनका भेंट श्री राम भक्त विभीषण से होता है। विभीषण सीता का पता बता देते हैं। हनुुमान जी, अशोक वाटिका में जाकर माता सीता से मिलते हैं। वह श्रीराम के आने की सूचना देते हैं। माता के आदेशानुसार अशोक वाटिका में सुन्दर फलों को खाते हैं। वहां ‌के रखवालों के विरोध करने पर उन्हें मारपीट देते हैं।   अंत में रावण पुत्र इन्द्रजीत आता है और ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर हनुमान‌जी को बांधकर रावण के दरवार में ले जाता है। रावण के आदेश पर हनुमान के पूंछ में आग लगा ते है। हनुमान जी के मुख से प्रभु श्री राम के प्रशंसा को सुन राहुल क्रोध में आकर श्री हनुमान जी के पूंछ में आग लगा देने का आदेश देते हैं। इसके बाद श्री हनुमान जी अपने पूछने लगे आग से पूरी लंका को जला डालते हैं। पूरी लंका नगरी जलकर राख हो जाती है। इस दौरान कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रबन्धक वीरेश राम वर्मा, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, विश्वम्भर गुप्ता, डॉ प्रेम तिवारी, राम सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

पुलिस महानिरीक्षक ने दुर्गा पंडालों का लिया जायजा

गाजीपुर। भदोही में दुर्गा पंडाल में लगे भीषण आग को देखते हुए यहां का पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। से देखते हुए पुलिस महा निरीक्षक वाराणसी परीक्षेत्र और एसपी रोहन पी बोत्रे नगर के विभिन्‍न दुर्गा पंडालों का निरीक्षक किया। दोनों अधिकारियों ने दुर्गा पंडाल के व्‍यवस्‍थापकों से अग्नि कांड से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी ली। कहा कि अचानक होने वाली घटना से बचाओ के लिए सुरक्षा उपकरणों का होना जरुरी है।   सभी पंडालों में सुरक्षा सामग्री और लगे उपकरणों का निरीक्षण भी किया। कहा कि पंडालों में पर्याप्‍त मात्रा में बालू, पानी और आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का होना अति आवश्‍यक है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।

मिसिंग ट्रैक चाइल्ड पोर्टल से बरामद किया गया 5 वर्ष पूर्व खोया किशोर

गहमर। थाना क्षेत्र के भदौरा क्षेत्र से करीब 5 वर्ष पूर्व गायब हुए एक बालक को बरामद करने में गहमर पुलिस ने सफलता पायी है। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के भदौरा निवासी राकेश कुमार गुप्ता पुत्र रघुनंदन ने 17 फरवरी 2017 को गहमर थाने में तहरीर दी थी, कि उनका पुत्र विवेक कुमार गुप्ता (12 वर्ष) सुबह 10:00 बजे पढ़ने विद्यालय गया था और देर शाम तक वापस नहीं आया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए गायब बालक की खोजबीन शुरू कर दी थी। करीब 5 वर्ष बीत जाने के उपरांत पुलिस कप्तान के निर्देश पर मिसिंग ट्रैक चाइल्ड पोर्टल के डायनेमिक सिस्टम पर उक्त बालक का डिटेल लोड किया गया, तो उसे बाल कल्याण समिति गया बिहार में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी द्वारा नियमों सहित कार्रवाई करते हुए बाल कल्याण समिति से गुमशुदा बालक को ला कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस टीम में निरीक्षक अशोक तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार पटेल, सुनील कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

गहमर। शारदीय नवरात्र के महाष्टमी पर पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात गहमर स्थित मां कामाख्या का दरबार भक्तों से गुलजार रहा। नवरात्र के आठवें दिन मां के दरबार में भक्तों के आने का क्रम भोर की मंगला आरती के बाद से शुरू रहा, जो देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालु अपने अपने संसाधनों बस, ट्रेन, दोपहिया व चार पहिया वाहन से सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे थे। जहां माता के दरबार में मत्था टेक अपने तथा परिवार के कुशलता एवं सुख समृद्धि की कामना किये।   माता के जयकारा से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। सुबह के आठ बजे के बाद से लेकर दोपहर दो बजे तक पूरा मंदिर परिसर दर्शनार्थियों से भर गया था। नारियल, प्रसाद, जलपान, मनिहारी की दुकानों खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। वहीं मंदिर परिसर में छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया गया। सुरक्षा को देखते हुए गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय और कामाख्या चौकी इंचार्ज वृजेश मिश्रा अपने महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

ग्रीनफील्ड के लिए अधिग्रहित जमीन का कम मुआवजा मिलने पर आक्रोश

भरौलीकलां में जुटे किसानों ने सरकार के प्रति जताया आक्रोश  वर्ष 2022 के अनुसार तय रेट से मुआवजा दिए जाने की मांग गाजीपुर। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को लेकर अधिग्रहित की जा रही जमीन का मुआवजा कम मिलने पर संबंधित क्षेत्र के किसानों में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। जिले के करीमुद्दीनपुर स्थित भरौलीकलां गांव में सरकार की ओर से दिए जा रहे मुआवजे का विरोध करते हुए किसानों ने हुंकार भरी है। उनका कहना है कि अधिग्रहित की गई हमारी जमीन का रेट वर्तमान में चल रहे बाजार रेट के अनुसार दिए जायें।   मालूम हो कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे जनपद के जंगीपुर से बिहार माझी पुल होते हुए हाजीपुर को जोड़ेगी। किसानों का कहना है कि इसके लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन के बाबत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कम मुआवजा दिया जा रहा है। भरोरीकलां गांव में अपनी मांग को लेकर जुटे किसानों ने सरकार से सही रेट पर मुआवजा दिए जाने की मांगी की है। पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि ग्रीन फील्ड के तहत किसानों को उनके जमीन के अधिग्रहण के संबंध में जो मुआवजा दिये जा रहे हैं, वह काफी कम है। यह मुआवजा वर्ष 2015 के सर्किल रेट के अनुसार तय किया गया है, जबकि वर्ष 2022 के अनुसार सर्किल रेट तय कर के मुआवजा दिया जाना चाहिए, तब जाकर किसानों को उनके जमीन का उचित मूल्य मिल पाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि किसान एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ें।   क्योंकि, जिस प्रकार पश्चिम के किसान अपने हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़कर सत्ता शासन की नीतियों का विरोध करते हुए सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। उसी प्रकार हम किसानों को भी अपना उचित हक पाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है ‌। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को जंगीपुर के पास शेखपुर में एक विशाल जनसभा होगी। इसमें ग्रीन फील्ड से जुड़े सभी किसान भाग लें। कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी की जाए, जबकि दूसरी तरफ आलम यह है कि किसानों के अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा देने में भी सही फैसला नहीं ले पा रही। किसानों के प्रति की जा रही अनदेखी के खिलाफ आक्रोश बना है। भारौलीकलां गांव में हुई सभा के दौरान सुरेंद्र भारती, अशोक मिश्रा, जनार्दन राय, प्रत्यूष राय, सुखराम सिंह, श्रीप्रकाश राय, तारकेश्वर शर्मा, मैनेजर राय, मुरलीधर सिंह, सिद्धांत राय, सुभाष पांडेय, विवेक सिंह, विनोद राय, रामकेश यादव, विश्राम यादव, रामनिवास यादव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन नरसिंह यादव व अध्यक्षता पूर्व प्रधान जीतन राय ने किया।

वाराणसी में इंजीनियरिंग कार्य को लेकर कुछ निरस्त, तो कुछ ट्रेनों के किये गए मार्ग परिवर्तित

गाजीपुर। उत्तर रेलवे वाराणसी स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 3 व 4 पर इंजीनियरिंग का कार्य के लिए ब्लाॅक लिया जाना है। इसके कारण निम्नलिखित ट्रेनों का निरस्तीकरण व परिवर्तन किया जायेगा।   ट्रेनों के निरस्तीकरण के क्रम में बहराईच से 5 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक चलने वाली 14214 बहराईच-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं बहराईच से 4 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलने वाली 14213 वाराणसी-बहराईच एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन के क्रम छपरा से 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 अक्टूबर, 2, 7 व 9 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12670 छपरा-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी। वहीं चन्नई सेन्ट्रल से 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29, 31 अक्टूबर, 5, 7 व 12 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12669 चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज- माधोसिंह-बनारस- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3, 6, 7, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31 अक्टूबर, 3, 4, 7, 10 एवं 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 1, 4, 7, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 अक्टूबर, 1, 4, 5, 8, 11, एवं 12 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी। अहमदाबाद से 1, 2, 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 30 अक्टूबर, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12 व 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद -जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 अक्टूबर, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, एवं 13, नवम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर -जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। बान्द्रा टर्मिनस से 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 7 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 4, 11, 18, 25 अक्टूबर, 1 एवं 8 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। कोलकाता से 6, 13, 20, 27 अक्टूबर, 3 एवं 10 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। गाजीपुर सिटी से 7, 14, 21, 28 अक्टूबर, 4 एवं 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। शालीमार से 4, 11, 18, 25 अक्टूबर, 1 एवं 8 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर -औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर, 7 एवं 14 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 5, 12, 19, 26 अक्टूबर, 2 एवं 9 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 7, 14, 21, 28 अक्टूबर, 4 एवं 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। दुर्ग से 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर, 2, 4, 9 एवं 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद- जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। नौतनवा से 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 अक्टूबर, 4, 6, 11 एवं 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। डा. अम्बेडकर नगर से 6, 13, 20, 27 अक्टूबर, 3 एवं 10 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर- जफराबाद-जौनपुर -औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। कामाख्या से 2, 9, 16, 23, 30 अक्टूबर 6 एवं 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19306 कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। रक्सौल से 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर, 2, 4, 9 एवं 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद -सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 अक्टूबर, 1, 3, 8 एवं 10 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। रक्सौल से 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 अक्टूबर, 1, 6, 8 एवं 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 अक्टूबर, 4, 6, 11 एवं 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद -जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। रक्सौल से 6, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 3 व 10 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर, 2 एवं 9 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

गाजीपुर। गोराबाजार गाजीपुर परिसर से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव डा0 आनन्द मिश्रा प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ने आशा/आगनबाडी रैली, फॉगिंग, सेनेटाईजेशन, एण्टीलार्वा छिड़काव वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी  ने आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में  दिनांक 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा । इस के साथ ही दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा। यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलता है।   इस हेतु इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एंव अन्य सहयोगी विभाग, आशा, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बिमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा जिससे संचारी रोगो से लोगो को ग्रसित होने से बचाया जा सकेगा। उन्होने साफ-सफाई पर बेहद ध्यान देने को कहा।