Bakwas News

पेड़ से लटकता मिला शव, आत्महत्या की आशंका

ग़ाज़ीपुर। परिवारिक कलह से तंग आकर एक अधेड़ ने गांव के बाहर बगीचे में आम के पेड़ से लटककर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची गहमर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बारा गांव के हरिजन बस्ती निवासी अक्षय लाल राम ने गांव के बाहर वीरवर राय पोखरा के पास स्थित बगीचा में आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। मृतक के पुत्र अभिषेक राम ने पुलिस को घटना की लिखित तहरीर देते हुए सूचना दी। बताया कि मृतक अक्षय लाल बीते दो दिन पूर्व घर में हुए विवाद को लेकर लापता थे। परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चल सका। वहीं शुक्रवार की सुबह शौच के लिए जा रहे लोगों ने पेड़ से लटकता हुआ शव देखा।  जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान करने पर इसकी जानकारी उनके परिजन को दी गई। पता चलते ही घर पर रोवारोहट मच गया।  

नाबालिग संग दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की कैद, अर्थ दंड भी लगाया

गाजीपुर। न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार की अदालत ने गुरुवार को नाबालिक पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपित विकास बिंद को 20 वर्ष की कड़ी कैद के साथ 45 हजार रुपये का अर्थदंड से दण्डित किया है। मालूम हो कि सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव के एक पीड़ित ने सुहवल थाना में इस आशय की तहरीर दी थी कि 18 मार्च 2015 को उसकी नाबालिक लड़की परीक्षा देने सुबह 8ः00 बजे घर से गई थी, लेकिन वापस नहीं आयी। स्कूल में पता करने पर मालूम हुआ कि उसकी लड़की पहली पाली की परीक्षा में शामिल हुई थी, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी।   पता करने पर जानकारी हुई कि उसकी लड़की को गांव के ही विकास बिंद नामक युवक के साथ जाते देखा गया था। इस सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया और इसी के आधार पर पुलिस ने विवेचना शुरू की थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया था और आरोपित को जेल भेज दिया। इसके बाद पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। इसके उपरांत न्यायालय में उसका बयान 164 सीआरपीसी में दर्ज कराने के बाद आरोपित के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। जहां विचारण अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक अनुज राय ने कुल 6 गवाहों को पेश किया। सभी गवाहों ने अपना-अपना बयान न्यायालय में दर्ज कराया। इसके आधार पर गुरुवार को दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपित ने विकास बिंद को सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया। साथ में 25 हजार रुपये अर्थदंड की राशि में जमा कराने का आदेश दिया गया है। इसके नहीं जमा कराये जाने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

चोरी की बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। गहमर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 3 लुटेरे को गिरफ्तार किया है। साथ में एक मोबाइल व 4000 रुपए बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र मय हमराहियों के साथ मां कामाख्या मंदिर के पीछे नगदिलपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लुटेरे चोरी की एक बाइक से रेवतीपुर की तरफ से आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम राजेश कुमार यादव पुत्र शिवजी सिंह ग्राम चौसा नरबतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया।   तलाशी लेने पर उसके पास से 1200 रूपए नगद बरामद हुआ। दूसरे युवक ने अपना नाम लालबचन राम पुत्र लक्ष्मण राम तातवा ग्राम चौसा नवतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया। उसके पास से 1300 रूपए बरामद तथा तीसरे ने अपना नाम अनुराग कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी ग्राम चौसा बाजार थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया। उसके पास से 1500 रूपए सहित एक मोबाइल बरामद की गई। पूछताछ में तीनो ने अपना जुर्म स्वीकार हुए बीते 27 जुलाई को मां कामाख्या मंदिर के पीछे चोरी की घटना, 7 अक्टूबर को थाना कोतवाली गाजीपुर में लूट की घटना तथा बिहार से बाइक चोरी करने की बात बतायी। तीनों को संबंधित धारा में चालान करते हुए जेल भेज दिया गया।

मुख्तार अंसारी के करीबी की 14 करोड़ 20 लाख की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर। पुलिस प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर मुख्तार अंसारी के एक और करीबी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके करोड़ों की संपत्ति जप्त कर ली है। बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबियों में शामिल गणेश दत्‍त मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख की संपत्ति पुलिस प्रशासन ने 12 अक्टूबर बुधवार को कुर्क कर ली है।   पुलिस प्रशासन ने श्रीराम कालोनी के अलावा चार अन्य संपत्तियों को गैंगस्‍टर एक्‍ट 14(1) के तहत जप्त  कर दिया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, एसडीएम, सीओ, कोतवाल सहित भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात थी। 

वाराणसी मंडल के सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड की हो रही रिमाडलिंग, जाने कौन – कौन ट्रेन रहेंगी रद्द

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड के रिमाडलिंग के चलते प्री-नान इण्टरलॉक व नान इण्टरलॉक कार्य के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण, नियंत्रण व रि-शिड्यूलिंग रहेगा। ट्रेनों के निरस्तीकरण के क्रम में वाराणसी सिटी से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वहीं छपरा से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। औड़िहार से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। छपरा से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। छपरा से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। सीवान से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 15 से 20 अक्टूबर  तक प्रस्थान करने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। ट्रेनों के नियंत्रण के क्रम में बरौनी से 11 व 12 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। वहीं बरौनी से 13 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। बरौनी से 14 से 19 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। बरौनी से 20 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 एवं 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 18 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अजमेर से 10 एवं 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।   अजमेर से 11 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 130 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अजमेर से 13 एवं 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 12, 15 व 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 10 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। जयनगर से 11 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। जयनगर से 14 एवं 16 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।   जयनगर से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। सूरत से 12 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। सूरत से 13, 14, 16 व 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। आनन्दविहार टर्मिनस से 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। आनन्दविहार टर्मिनस से 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। डा. अम्बेडकर नगर से 13 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।   इसी क्रम में रि-शिड्यूल करते हुए गोरखपुर से 12, 15 एवं 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। गाजीपुर सिटी से 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

कायस्थ महासभा ने मनाई जयप्रकाश नारायण की जयंती

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पूर्ण क्रान्ति के पुरोधा एवं राजनीतिक संत लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर गोराबाजार पीजी कॉलेज स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर दीपदान भी किया। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पवित्रता और नैतिकता को स्थापित करने का संकल्प लिया। महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि जयप्रकाश जी एक राजनीतिक संत थे। उन्हें सत्ता से कभी मोह नहीं रहा। वह राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना चाहते थे। राजनीति में राष्ट्रीयता की भावना और नैतिकता की स्थापना उनका लक्ष्य था। वह राजनीति में शूचिता और पवित्रता की निरन्तर वकालत करते रहे। देश की आजादी की लड़ाई से लेकर सम्पूर्ण क्रान्ति के आंदोलन तक तमाम आंदोलनों की मशाल थामने वाले जयप्रकाश जी का नाम ऐसी शख्सियत के रूप में उभरता है जिन्होंने अपने विचारों, दर्शन तथा व्यक्तित्व से देश को एक नई दिशा दी। महात्मा गांधी जी उनकी देशभक्ति और साहस से खुद अत्यन्त प्रभावित थे‌। उनकी समस्त जीवन यात्रा संघर्ष तथा साधना से भरपूर रही। मरणोपरांत 1999 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।‌ उन्हें समाजसेवा के लिए 1965 में मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। इस कार्यक्रम में चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, गोपाल यादव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव गप्पू, परमानन्द श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।‌

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुःख

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी उनके बेटे अखिलेश यादव ने दी। मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, उन्हें आईसीयू में रखा गया था और जीवन रक्षक दवाओं का सेवन कर रहे थे।   मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है।प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, मुलायम सिंह यादव जबरदस्त व्यक्तित्व थे, उन्हें जमीनी नेता के तौर पर लोग पसंद करते थे, वह जनसमस्याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे। उन्होंने लोगों की सतत सेवा की और पूरा जीवन लोकनायक डॉक्टर जेपी और डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यूपी के साथ देश की राजनीति में खुद की अलग पहचान बनाई। आपातकाल के दौरान वह देश के लोकतंत्र के अग्रणी सैनिक रहे। बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने देश को मजबूत करने का काम किया। संसद में उनका हस्तक्षेप काफी गंभीर और राष्ट्रहित में रहा।   प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर कई तस्वीरों को साझा किया। पीएम ने ट्वीट करके लिखा, मुलायम सिंह यादव से मेरी कई बार मुलाकात हुई, जब हम अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री थे। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा, मैं हमेशा उनकी राय का सम्मान करता था। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा। उनके निधन से बेहद दुखी हूं, उनके परिवार वालों और लाखो प्रशंसको के प्रति मेरी संवेदना है।

सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव के पास 9 अक्टूबर रविवार की शाम वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर जानकारी होने पर परिजन में कोहराम मच गया। उनके करुण क्रंदन से गांव में शोक की लहर फैल गई। भवानीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सोनिया यादव मरदह बाजार आई थी। यहां से सामान खरीद कर वह पैदल ही अपने गांव जा रही थी। कंसहरी गांव के सामने गाजीपुर -वाराणसी- गोरखपुर निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग की पटरियों पर मिट्टी डाल कर समतल क का कार्य किया जा रहा था। तभी उसी वाहन की चपेट में महिला आ गई। थाना अध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

श्रीरामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में निकाला गया झांकी

गाजीपुर। अति प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में नगर के हरिशंकरी स्थित श्रीराम चबुतरा से 8 अक्टूबर शनिवार की शाम 7 बजे श्रीराम, सीता, लक्ष्मण की शोभायात्रा निकाली, जो परसपुरा होते कलक्टर घाट पहुंचकर सम्पन्न हुई। श्रीराम माता-पिता के आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष तक वनवास का समय बीता कर पृथ्वी से असुरों का संहार करके तथा जंगलों व गुफाओं के अन्दर तपस्या में तीन ऋषि मुनियों का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करके अयोध्या के लिए प्रस्थान करते है। इसके बाद दूसरे दिन पतित पावनी माता गंगा जी का दर्शन करते है और सीता जी विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करती हैं।   इसी प्रकार गंगा पूजन होने के बाद वन्दे वाणी विनायको द्वारा स्थानीय कलक्टर घाट पर प्रभु श्रीराम के दस अवतार का विभिन्न स्वरूपों में विष्णु, मत्स, कच्छप, वामन, वराह, कृष्ण, नरसिंह, परशुराम, कल्कि, कुर्म ये दस अवतार की झांकी का दृश्य दर्शाया गया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल, प्रबन्धक वीरेश राम वर्मा, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, राम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

शासकीय अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर दूबे के निधन से शोक

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील के शासकीय अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर दूबे का निधन 59 वर्ष की अवस्था में शनिवार की सुबह पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। विश्वम्भर दुबे मुहम्मदाबाद तहसील मे शासन द्वारा नामिका अधिवक्ता नियुक्त थे और अपने मृदुल स्वभाव के चलते काफी लोकप्रिय थे। विश्म्भर दूबे का पिछले 19 सितंबर को कानपुर के एक प्रतिष्ठित हास्पिटल में पथरी का आपरेशन हुआ था, परन्तु वहां इन्फेक्शन की वजह से उन्हें पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। पीजीआई लखनऊ मे भर्ती के बाद उनका पुनः आपरेशन हुआ पर आपरेशन के बाद उन्हें होश नहीं आया और लगभग एक पखवारे तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार शनिवार की सुबह वह जीवन की जंग हार गये। उनके निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ता समुदाय व तहसील कर्मियों में शोक की लहर छा गयी। उनका शव अदिलाबाद स्थित उनके पैत्रृक आवास पर पहुंचते ही संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी डा हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, तहसीलदार विजय प्रकाश सिंह, भाजपा नेता विरेंद्र राय के अलावा पत्रकार रितेश राय, बबलू आदि उनके आवास पहुंच कर अपनी संवेदना प्रकट किये। उनका अंतिम संस्कार 8 अक्टूबर की सुबह 9 बजे सुल्तानपुर गंगा तट पर किया गया।