पेड़ से लटकता मिला शव, आत्महत्या की आशंका
ग़ाज़ीपुर। परिवारिक कलह से तंग आकर एक अधेड़ ने गांव के बाहर बगीचे में आम के पेड़ से लटककर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची गहमर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बारा गांव के हरिजन बस्ती निवासी अक्षय लाल राम ने गांव के बाहर वीरवर राय पोखरा के पास स्थित बगीचा में आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। मृतक के पुत्र अभिषेक राम ने पुलिस को घटना की लिखित तहरीर देते हुए सूचना दी। बताया कि मृतक अक्षय लाल बीते दो दिन पूर्व घर में हुए विवाद को लेकर लापता थे। परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चल सका। वहीं शुक्रवार की सुबह शौच के लिए जा रहे लोगों ने पेड़ से लटकता हुआ शव देखा। जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान करने पर इसकी जानकारी उनके परिजन को दी गई। पता चलते ही घर पर रोवारोहट मच गया।