Bakwas News

श्रीरामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में निकाला गया झांकी

गाजीपुर। अति प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में नगर के हरिशंकरी स्थित श्रीराम चबुतरा से 8 अक्टूबर शनिवार की शाम 7 बजे श्रीराम, सीता, लक्ष्मण की शोभायात्रा निकाली, जो परसपुरा होते कलक्टर घाट पहुंचकर सम्पन्न हुई। श्रीराम माता-पिता के आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष तक वनवास का समय बीता कर पृथ्वी से असुरों का संहार करके तथा जंगलों व गुफाओं के अन्दर तपस्या में तीन ऋषि मुनियों का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करके अयोध्या के लिए प्रस्थान करते है। इसके बाद दूसरे दिन पतित पावनी माता गंगा जी का दर्शन करते है और सीता जी विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करती हैं।

 

इसी प्रकार गंगा पूजन होने के बाद वन्दे वाणी विनायको द्वारा स्थानीय कलक्टर घाट पर प्रभु श्रीराम के दस अवतार का विभिन्न स्वरूपों में विष्णु, मत्स, कच्छप, वामन, वराह, कृष्ण, नरसिंह, परशुराम, कल्कि, कुर्म ये दस अवतार की झांकी का दृश्य दर्शाया गया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल, प्रबन्धक वीरेश राम वर्मा, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, राम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment