रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बिक्रमगंज में जुलूस ए मोहम्मदी निकाले गए।बिक्रमगंज शहर में ईदगाह से जुलूस की शुरुआत हुई। बिक्रमगंज में ईदगाह से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जुलूस में सबसे आगे मोहम्मद अय्यूब खान,असगर हुसैन,सम्मू कुरैशी,अख्तर,सलीम,ताजुद्दीन अंसारी एकता का परचम लेकर चल रहे थे।उनके पीछे बड़ी संख्या में उलमा तकरीर करते हुए चल रहे थे।
जश्न ए मिलादुन्नबी के मौके पर सरकार की आमद मरहबा,देखो मेरे नबी की शान, बच्चा बच्चा है कुर्बान,नारा ए तकबीर,नारा ए रिसालत के नारों से गूंज उठी।बड़ी सादगी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी में आशिक ए रसूल में लोगों ने शिरकत की। घरों व मस्जिदों में मिलाद शरीफ, कुरआन खानी,फातिहा हुई। मस्जिदों को फूलों व झालरों से सजाया गया।बारह रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के उलेमाओं ने सादगी के साथ नगर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। घर,दुकान, गली व रास्तों को रंग-बिरंगी रौशनियों से सजाया गया। घरों की छतों पर इस्लामी हरे झंडे भी लगाए गए।जुलूस की निजारत मो.अय्यूब खान,सम्मू कुरैशी करते चल रहे थे।कुरआन ए पाक की तिलावत से मौलाना ताजुद्दीन ने आगाज फरमाया। मौलाना अख्तर ने फरमाया के हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसल्लम तमाम जहान के लिए रहमत है।किसी खास कौम या किसी खिते के लिए रहमत नहीं है। बल्कि सारे जहान के लिए रहमत है।मौलाना सलीम ने फरमाया कि हजरत की जिंदगी हमारे लिए नमूना है।हमें अपनी जिंदगी नबी के बताए हुए रास्ते पर गुजारने चाहिए।
मौके पर बीडीओ अमित प्रताप सिंह, एसआई सेराज खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे।