गाजीपुर। पुलिस प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर मुख्तार अंसारी के एक और करीबी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके करोड़ों की संपत्ति जप्त कर ली है। बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों में शामिल गणेश दत्त मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख की संपत्ति पुलिस प्रशासन ने 12 अक्टूबर बुधवार को कुर्क कर ली है।
पुलिस प्रशासन ने श्रीराम कालोनी के अलावा चार अन्य संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत जप्त कर दिया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, एसडीएम, सीओ, कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।