वाराणसी। परेड कोठी निवासी सूरज ने गुजरात मे आयोजित नेशनल गेम्स के वुशू खेल मे गोल्ड मेडल जीतकर काशी का गौरव और नाम बढ़ाने का काम किया है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार के लोग ख़ुशी है बल्कि नाते रिश्तेदार भी उनकी इस सफलता से गदगद है। वही काशी वासियो मे भी ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। सूरज ने प्रतियोगिता के आखिरी राउंड मे कश्मीर के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
गुजरात मे आयोजित नेशनल गेम्स का मंगलवार के दिन फाइनल गेम खेला गया तीन राउंड के गेम मे काशी के खिलाड़ी सूरज का मुकाबला महाराष्ट्र राजस्थान व कश्मीर के खिलाड़ियों से था। दोनों प्रांतो के खिलाड़ियों को पटखनी देने के बाद सूरज ने आखिरी राउंड मे कश्मीर के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। उनकी इस कामयाबी से परिजनों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।
मालूम हो की खिलाड़ी सूरज के परिवार की आर्थित स्थिति ठीक नहीं है। पिता की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बावजूद उसने सिमित संसाधनों के सहारे लगातार मेहनत कर सफलता हासिल की। सूरज इसके पहले लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित हो चुके है इसके अलावा कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे उम्दा प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया चुके है।