गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने 22 सितंबर गुरुवार को जनता दर्शन के पश्चात जिला कलेक्ट्रेट, जिला सचिवालय, एनआईसी कक्ष, उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय, रायफल क्लब आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
जहां उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों सहित, कलेक्ट्रेट के नाजिर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में दूर-दराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों को लेकर सम्बन्धित अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निस्तारण का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होंन जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी कोर्ट, जिला सचिवालय, चकबन्दी कोर्ट, रिकार्ड रूम, प्रोबेशन कार्यालय, आईजीआरएस पटल, एनआईसी कक्ष, रायफल क्लब, जिला निर्वाचन कार्यालय व अन्य पटलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंन कलेक्ट्रेट गैलरी में दीवार पर पान, गुटखा के पिक देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की। दीवार की साफ-सफाई कराते हुए जुर्माना की नोटिस चस्पा कराने का निर्देश दिया।
उन्होंन जिला सचिवालय के गेट के सामने हुए जल जमाव की सफाई कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर व परिसर में फागिंग कराने का निर्देश दिया। जिला सचिवालय में पटल सहायकों के बायोमैट्रिक उपस्थित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला सचिवालय में कई माह से पेण्डिग पड़े मंजू लता श्रीवास्तव के पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित आवेदन को तीन दिन में सही कराते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सचिवालय में उपस्थित सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि पटल प्राप्त होने वाले शिकायतों एवं आवेदनों का तत्काल निस्तारण किया जाय। कोई भी फाईल पेडिंग न रहे, उसका निस्तारण निर्धारित समयान्तराल किया जाये। उन्होंन रिकार्ड रूम में निरीक्षण के दौरान जानकारी ली तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों को परिचय पत्र बनाने तथा दलालों का प्रवेश वर्जित के लिए निर्देश दिया। उन्होंन चकबन्दी कोर्ट में बाहर रखी गयी फ़ाइलों की जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टिगत इन फाइलों को आलमारी मे रखने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात रायफल क्लब पहुंचकर वहां चल रहे डेकोरेशन कार्यों की जानकारी ली। कक्ष में मेज, कुर्सी, एसी, साउण्ड व्यवस्था सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव, डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार, चन्द्र शेखर यादव, कलेक्ट्रेट नाजिर दिनेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।