गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के हरपुर पंचायत अन्तर्गत बहरी गाँव मे जल जमाव से परेशान बहरी गाँव के ग्रामीण जनता ने गडहनी सीओ उदयकान्त चौधरी को ज्ञापन सौंप बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।सीओ को सौंपे गये ज्ञापन मे ग्रामीणो ने लिखा है कि कुछ लोगो द्वारा सार्वजनिक गली और करहा को अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण नाली और बरसात का पानी का जमाव गली मे हो गया है।
स्थिति यह है कि नाली गली का पानी घर मे घुस गये है।पानी का निकास बन्द है।वहीं वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्या मीरा देवी पति मनराज सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन जिसका खाता 242 के खेसरा 1186, 1393, 1358, 1250,1313, 1341, 1343, 1385, 1349, 1059, 1355 सहित अन्य भूमि अतिक्रमण ग्रस्त होने से करहा नाली बन्द हो गया है और ग्रामीणो को परेशानी झेलनी पड रही है।
इस संबंध मे राजस्व कर्मचारी रविन्द्र सिंह ने सीओ को सौंपे गये जांच प्रतिवेदन मे लिखा है कि जांच मे पाया गया कि पानी पुरे गाँव चारो तरफ से फैला हुआ है।ग्रामीण अपना घर छोड़कर परिवार और मवेशियों के साथ दुसरे जगह रहने को मजबूर हैं। पानी लगने से महामारी फैलने का डर बना हुआ है ऐसे मे अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाये।