Bakwas News

मदारपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, घटना में जख्मी एक महिला की मौत

टिकारी। टिकारी थानाक्षेत्र के मदारपुर गांव में 24 मई को हुए गैस सिलिंडर ब्लास्ट कांड के एक जख्मी महिला की रविवार को मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया में मौत हो गई। वह नदौल थानाक्षेत्र के सेवनन गांव की रहने वाली पूनम देवी (53 वर्ष) है जो नीतीश कुमार की शादी में शिरकत करने मदारपुर आयी हुई थी। अस्पताल में भर्ती एक और जख्मी महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।   सिलिंडर ब्लास्ट की घटना में 13 लोग जख्मी हुए थे और सभी को गया स्थित मगध मेडिकल सह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतिका के स्वजनों द्वारा शव सेवनन ले जाया गया है। मौत की खबार आते ही दोनों गांव एवं परिवार के लोग सदमे में है। पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत दो लोग रिकवर होकर गांव लौट चुके हैं और अब भी 10 लोगो का इलाज चल रहा है।   मालूम कि बीते 24 मई को शादी वाले घर में मड़वा का भोजन बनाने के दौरान गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर जाने से 13 लोग उसके चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिनका इलाज मगध मेडिकल में चल रहा था।

समाज मे सद्भावना के लिए खेल जरूरी

टिकारी। क्षेत्र व समाज में शांति एवं सद्भावना बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार को नौ दिवसीय पुलिस पब्लिक मैत्री वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टिकारी राज स्कूल के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएसपी गुलशन कुमार एवं एसएचओ श्रीराम चौधरी ने फीता काटकर किया।

 

इसके बाद उद्घाटन मैच के लिए कोर्ट पर उतरी उप मुख्य पार्षद सागर कुमार के नेतृत्व में टिकारी नगर परिषद और मुखिया आशुतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लाव पंचायत की टीम के खिलाड़ियों का दोनो अधिकारियों ने परिचय प्राप्त कर टास किया।

 

दोनो टीमों के बीच खेले गए टूर्नामेंट के प्रथम मैच में नगर परिषद की टीम ने लाव को 2-0 से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मैच पलुहड़ एवं महमन्ना पंचायत की टीम के बीच खेला गया। जिसमें महमन्ना की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की।

 

इस अवसर पर चारों टीम के खिलाड़ियों को डीएसपी और एसएचओ द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मैच में रेफरी के रूप में सुजीत कुमार एवं रंजीत कुमार तथा स्कोरर के रूप में अविनाश व अभिषेक ने कार्य किया।

 

इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ट्विंकल सिंह, विजय कुमार, विकास कुमार, रंजन सिंह, मुखिया रिंकू ठाकुर, सुबोध सिंह, पैक्स अध्यक्ष कृष्णगोपाल सिंह उर्फ मंटू शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। आज यानी सोमवार को भोरी व अमाकुआं और छठवां व शिवनगर के बीच मैच खेला जाएगा।

टिकारी के 25 संच केंद्रों पर दिखाई जाएगी रामायण व महाभारत

टिकारी: एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास बैठक रविवार को शहर स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमे पंचमुखी शिक्षा, मानदेय का भुगतान, शैक्षिक विकास, बच्चों की उपस्थिति आदि पर चर्चा किया गया। साथ ही आचार्यों को आगामी गंगा दशहरा के अवसर पर अपने अपने घरों में विशेष पूजा अर्चना करने की बात कही गयी।   बैठक में संच के सभी 25 केंद्रों पर जून माह में प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण, महाभारत और संत रविदास पर आधारित सीरियल दिखाए जाने की तैयारी पर चर्चा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।   बैठक में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, रथ प्रमुख जितेंद्र कुमार, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख संजय कुमार, प्रमुख महेश कुमार सहित आचार्य में प्रभा कुमारी, सरिता कुमारी, सरोज कुमारी, प्रियंका कुमारी, मंटू कुमार सहित सभी आचार्य व आचार्या उपस्थित रहे।

जेई, एईएस को लेकर आमस अस्पताल में पंचायत प्रतिनिधि और स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

गया। ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधियों को जेई व एईएस की ट्रेनिंग दी जा रही है। दूसरे दिन गुरुवार को जिले से आए विशेषज्ञों ने चमकी बुखार, हिट वेव, जेई व एईएएस रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही गांव टोले के लोगों को इसके प्रति जागरूक करने को भी कहा। किसी में जेई एईएस के लक्षण मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाने की अपील भी की। ताकि समय पर उसका सही इलाज किया जा सके।   बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने भी कई अहम बातें बताई। स्कूली बच्चों को लू से बचाव की जानकारी देने का निर्देश शिक्षकों को दी है। पंचायतों में परिवहन योजना से दिए गए तिपहिया वाहनों को एम्बुलेंस के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसके माध्यम से जेई, एइस व लू के मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाएगा।   मुखिया मनोज यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार, उमेश सिंह, मिथिलेश रवि, वीरेंद्र ठाकुर, अर्जुन यादव, शीला, ख़्वाजा असद आदि ट्रेनिंग में थे।

पकवान बनाने के दौरान गया में सिलेंडर ब्लास्ट, 26 मई को जानी है बारात, 13 लोग झुलसे

गया। ब्यूरो ,,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,, जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में बुधवार (24 मई) को अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. यह घटना तब हुई जब मड़वा के लिए आंगन में सभी महिलाएं बैठ कर पकवान बना रही थीं. इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. धमाके से पूरा मोहल्ला दहल उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते कि ब्लास्ट क्या हुआ तब तक महिला-पुरुष सहित 13 लोग बुरी तरह झुलस गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गई।   आनन-फानन में घायलों को टिकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए 10 लोगों को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल के आईसीयू में सभी झुलसे लोगों को भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है. शादी के घर में पसरा मातम बताया जा रहा है कि 26 मई को लड़के की शादी है. आज मड़वा था. इसी की तैयारी को लेकर घर की महिलाएं पकवान बनाने में जुटी थीं. अचानक शादी के जश्न में डूबे घर के लोगों के बीच मातम छा गया. घायलों में लड़के के पिता और चाचा के साथ घर में आए रिश्तेदार भी शामिल हैं. 10 लोगों का एएनएमएमसीएच में और तीन का टिकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।   अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. एनके पासवान ने बताया कि सभी घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. यह अभी देखा जा रहा है कि लोग कितने फीसद जले हैं।   इस घटना को लेकर लड़के के मौसेरे भाई रंजीत सिंह ने बताया कि मड़वा का पकवान बनाने के दौरान गैस ब्लास्ट की घटना हुई है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग के गोले जैसी लपटें निकलीं और घर के लोग समेत कई रिश्तेदार झुलस गए।

गया जिले के आमस में बीस हजार बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दबा

गया। ब्यूरो पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने कर्मियों के साथ बैठक की। कोई भी बच्चा छुटे नहीं के तर्ज पर काम करने का निर्देश कर्मियों को दी है। पांच दिवसीय उन्मूलन चक्र 28 मई से शुरू होगी।   चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पोलियो वायरल जनित रोग है। इससे बचाव के लिए 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। ताकि भविष्य में वे पोलियो के शिकार न बन सकें। इसके लिए 17 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। इस राउंड में करीब बीस हज़ार बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाकर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।   बैठक में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, बीसीएम मिथलेश रवि, डब्लूएचओ हेल्थ मॉनिटर अमजद जावेद आदि थे।

लोहिया स्ववच्छता अंतर्गत चयनित गया जिले के आमस के महुआवां पंचायत के गांवों में गंदगी का अंबार

गया। ब्यूरो अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह गया जिले के आमस प्रखंड की महुआवां पंचायत के गांव-टोलों के लोगों को गंदगी से मुक्ति नहीं मिली है। जिस वजह लोगों में पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है। जबकि पंचायत महीनों पूर्व लोहिला स्वच्छता अभियान अंतर्गत चयनित हो चुकी है। कचरा प्रबंधन केन्द्र भी बन चुका है।   हालांकि मुखिया की सुस्ती की वजह अब तक घरों से कूड़ा उठना शुरू नहीं हुआ है। इसके लिए कचरे के डब्बे तक नहीं बांटे गाये हैं। बताया जाता है कि इसके लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा है। पंचायत के अधिकांश वार्डों में खुले में नाली की गंदी पानी बह रही है। नालियां बजबजा रही हैं। जिनकी सफाई के नाम पर मुखिया द्वारा सिर्फ कागजी खानापूरी की जा रही है। वार्ड नौ प्राणपुर गांव की नालियों की पानी आंगनबाड़ी केन्द्र व नल-जल योजना के मोटर पंप के पास बह रही है। जिस वजह यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है।   अनुमंडल कार्यालय के पश्चिम बिना ढक्कन वाली नाली गंदगी से बजबजा रही है। बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि नाली की पानी के लिए सोख्ता गड्ढे बनाने का निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों को है। पंचायत के हर घर को कचरा मुक्त बनाना है। नाली की पानी खुले में कतई नहीं बहाना है। कहा हर घर से कचरा उठाने के लिए सामानों की खरीद हो चुकी है। एक सप्ताह के अंदर घरों से कचरा उठना शुरू हो जाएगा। इस संबंध में बात करने के लिए मुखिया से भी संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसिव नहीं किये।

बिहार के गया में 11 हजार करंट ने बुझा दिया घर का दो चिराग, चाचा के साथ दोनों भाई मोटर पंप कर रहा था ठीक

गया। ब्यूरो बिहार के गया में फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया कला पंचायत के दमकापर गांव में रविवार की सुबह सात बजे लखन यादव का दो पुत्र कपिल यादव 28 वर्ष, राहुल यादव 18 वर्ष की मौत 11 हजार बिजली प्रवाहित करंट की चपेट में आने से हो गया। सुबह में दोनो भाई घर के पास अपने चाचा कृष्ण यादव के साथ मिलकर मोटर पम्प को ठीक कर रहा था।   तभी दोनो भाई का सम्पर्क घर के पास से लटकता हुआ गया 11 हजार प्रवाहित तार के चपेट में आ गया। तत्काल दोनो भाई उसी जगह पर पड़ा रहा। चाचा शोर मचाते हुए ट्रांसफार्मर से बिजली काटने गया। तभी जुटे ग्रामीण दोनो भाई को डंडा मारकर करंट से अलग किया। लोग चिकित्सा के लिए स्थानीय सामुदायिक प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र ले गया।   चिकित्सक प्रारंभिक इलाज के बाद गम्भीर अवस्था देख विशेष चिकित्सा के लिए मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया। मेडिकल कालेज पहुचने के बाद चिकित्सको की टीम दोनों भाई का जांच किया इसके बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर आ गया। परिजनों ने शव को घर मे बंद कर पिता परमेश्वर से जीवित होने के लिए प्रार्थना करने लगा।   घटना की जानकारी पाकर फ़तेहपुर पुलिस पहुंचकर घटना के बारे ग्रामीणों से जानकारी किया। घटना की सूचना पाकर आहत ग्रामीण घटना स्थल पर काफी संख्या में जुटने लगा। शव के साथ प्रर्थना करने को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घर का बंद दरवाजा को खोलाकर परिजन को समझाते बुझाते पोस्टमार्टम के लिए राजी कर शव को भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया घर के पास से विभाग द्वारा ले गई 11 हजार की तार ढीला होकर लटक गया है।   झूलता तार के सम्पर्क में आने से घटना घटी है। तार को ठीक करने के लिए विभागीय जेई से कहा गया है। लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे एसआई सत्यनरायण शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के फर्द ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। घटना की जानकारी स्थानीय सभी प्रसाशन को दे दिया गया है।      

गया के धर्म सभा भवन में श्री राम नवमी पूजा समिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर शोभायात्रा निकालने वाले को किया सम्मानित

गया। ब्यूरो शहर के धर्मसभा भवन के प्रांगण में श्री राम नवमी पूजा समिति द्वारा श्री राम जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। समिति के सदस्यों ने लोगों को तलवार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।   इस मौके पर श्री राम नवमी पूजा समिति के कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह आयोजन किया जाता है लेकिन चुनाव के कारण काफी समय बाद यह आयोजन किया गया है।   जिसमें श्रीराम जयंती के मौके पर जुलूस निकालने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है. इसमें सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया है. जिन लोगों ने पानी व शरबत की सेवा राम भक्तों को दी, उन्हें भी हमलोगों ने सम्मान दिया है।    

आमस प्राणपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में नहीं है पानी की व्यवस्था

गया। ब्यूरो गया जिले के नक्सल प्रभावित आमस की महुआवां पंचायत के वार्ड नौ प्राणपुर गांव के जिस सामुदायिक भवन में सालों से आंगनबाड़ी केन्द्र चल रही है, उसकी स्थिति जर्जर हो गई है। रिपेरिंग व रंग-रोगन नहीं होने से सालों पूर्व के बने भवन के छत का प्लास्टर छुट कर गिरने लगे हैं। जिसके नीचे गांव के नवनिहाल पहली पाठशाला की शिक्षा ग्रहण करते हैं। भवन के के आगे दो चापाकल लगे हैं। लेकिन दोनों खराब पड़े हैं। इनमें पीएचईडी के एक चापाकल में गांव के एक ग्रामीण मोटर पंप लगा कर निजी उपयोग कर रहे हैं।   जबकि केन्द्र के बच्चों को दूर से पानी लाकर प्यास बुझाना पड़ रहा है। सहायिका नंदनी देवी ने बताया कि कुछ माह पूर्व सड़क निर्माण करने वाले एक ठेकेदार भवन के कमरे में सामान रखा करते थे। जिसके बाद से अपना ताला लगाये हुये हैं। कई बार मांग करने के बाद भी ताला नहीं खोला गया है। जिस वजह बच्चों को बरामदे में बैठाना और इनके लिए पोषाहार सेविका के घर से बना कर लाना पड़ रहा है।